नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर 23 थाने की पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एक बदमाश को पकड़ा है, जो कारतूस लेकर घूम रहा था. गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान जितेंद्र उर्फ जीतू के रूप में हुई है, जो बामनोली गांव का रहने वाला है. इसके पास से पुलिस टीम ने 15 कारतूस भी बरामद किए हैं.
पीछा कर पुलिस ने पकड़ा
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार, बदमाशों की धरपकड़ और वारदातों पर रोक लगाने के लिए द्वारका सेक्टर 23 पुलिस हाल ही में शुरू किए गए अभियान के तहत बामनोली गांव के पास पेट्रोलिंग कर रही थी. उसी दौरान सेक्टर 23 थाने के एसएचओ की देखरेख में एएसआई रंधावा, धर्मेंद्र और कॉन्स्टेबल विकास की टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान एक युवक को अपनी ओर आते हुए देखा. युवक ने पुलिस टीम को देखते ही भागना शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस टीम ने उसका पीछा कर उसे दबोच लिया. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से 15 अवैध कारतूस बरामद हुए.
पुलिस ने दर्ज किया आर्म्स एक्ट का मामला
पुलिस ने तुरंत उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने बताया कि यह कारतूस उसने अपने पड़ोसी को मारने के लिए रखे हैं, ताकि अपने भाई और पड़ोसी के बीच हुए एक झगड़े का वह बदला ले सके. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.