नई दिल्ली: द्वारका जिला में 425 एटीएम और 20 से ज्यादा बैंकों की ब्रांच है. जिसकी रात में रखवाली करने के लिए द्वारका जिला की अलग-अलग थानों की पुलिस टीम नाइट पेट्रोलिंग और चेकिंग कर रही है.
रात में ड्यूटी पर तैनात द्वारका के डीसीपी एंटो अल्फोंस ने हमारी टीम को जानकारी देते हुए बताया कि नाइट में पेट्रोलिंग के लिए अलग से टीम तैनात की गई है. जो एटीएम में मौजूद गार्ड से मिलती है. साथ ही बैंक के बाहर और एटीएम भी चेक करती है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि लॉकडाउन में कोई वारदात ना हो सके.
उन्होंने बताया कि यह सब इसलिए किया जा रहा है, ताकि रात के अंधेरे में मौका देखकर कोई बदमाश चोरी और लूट की वारदात को अंजाम ना दे पाए. इसलिए पुलिस जगह-जगह नाइट चेकिंग के साथ-साथ बैंक और एटीएम पर भी खासा ध्यान रख रही है.
अधिकारियों ने दिए सख्त निर्देश
रात के समय बैंक एटीएम की चेकिंग कर रही पुलिस पेट्रोलिंग टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें उनके अधिकारियों की तरफ से यह सख्त निर्देश दिए गए है. वह नाइट पेट्रोलिंग के द्वारा बैंक एटीएम पर नजर बनाए रखें, ताकि किसी भी प्रकार की चोरी और लूटपाट की घटना ना हो सके.