नई दिल्ली: कोरोना वायरस को देखते हुए द्वारका जिला पुलिस ने लोगों की शिकायत सुनने के लिए एक नए तरीके की शुरुआत की है. जिसमें लोग बिना डीसीपी ऑफिस जाए, डायरेक्ट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अपनी शिकायत डीसीपी और एडिशनल डीसीपी से कर सकते हैं.
इस बारे में द्वारका जिले के एडिशनल डीसीपी आर.पी मीणा ने ईटीवी भारत टीम को बताया कि इस पहल की शुरुआत लोगों और पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के लिए की गई है. जिससे कि वो लोग बिना एक दूसरे के संपर्क में आए डायरेक्ट अपनी बातों को एक दूसरे तक पहुंचा सकें.
डीसीपी के निर्देश पर बनाया गया सेंटर
डायरेक्ट वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए जिला पुलिस ने डीसीपी के निर्देश पर सेक्टर-10 स्थित मार्केट में फेसिलेशन सेंटर बनाया है. जहां लोग बारी-बारी पहुंचकर सोशल डिस्टेंसिंग और अपनी सुरक्षा का ख्याल रखते हुए डायरेक्ट जिले के डीसीपी और एडिशनल डीसीपी तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं. जैसा कि आप इस वीडियो में भी देख सकते हैं कि किस तरह जिले के एडिशनल डीसीपी आर.पी मीणा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों की शिकायत सुन रहे हैं और तुरंत ही उनकी शिकायत का समाधान कर रहे हैं.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पब्लिक की सुनवाई
एडिशनल डीसीपी आर. पी. मीणा ने बताया कि वो शिकायत सुनने के बाद तुरंत जिले के संबंधित अधिकारियों को फोन कर निर्देश देते हैं. वो लोगों को ये आश्वासन देते हैं कि जल्द से जल्द उनकी समस्या पर पुलिस की ओर से कार्रवाई की जाएगी.