नई दिल्ली: द्वारका पुलिस ने साल 2020 में बदमाशों और हथियार सप्लायरों पर कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों की बड़ी खेप जब्त की है. साल 2020 में द्वारका जिला पुलिस ने आर्म्स एक्ट के 238 मामले दर्ज करते हुए 288 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है और इनसे कुल 386 अवैध हथियार भी बरामद किए हैं.
साल 2020 में द्वारका पुलिस ने जब्त किए 386 अवैध हथियार, 288 लोग गिरफ्तार - द्वारका में अवैध हथियार
द्वारका पुलिस ने साल 2020 में बदमाशों और हथियार सप्लायरों पर कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों की बड़ी खेप जब्त की है. पुलिस के मुताबिक द्वारका जिला पुलिस ने 2020 में आर्म्स एक्ट के 238 मामले दर्ज करते हुए 288 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है और इनसे कुल 386 अवैध हथियार भी बरामद किए हैं.
साल 2020 में द्वारका पुलिस ने जब्त किए 386 अवैध हथियार
नई दिल्ली: द्वारका पुलिस ने साल 2020 में बदमाशों और हथियार सप्लायरों पर कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों की बड़ी खेप जब्त की है. साल 2020 में द्वारका जिला पुलिस ने आर्म्स एक्ट के 238 मामले दर्ज करते हुए 288 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है और इनसे कुल 386 अवैध हथियार भी बरामद किए हैं.
डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि द्वारका डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ और एएटीएस सहित जिले की अन्य पुलिस थाने की टीम द्वारा बरामद किए गए 386 अवैध हथियारों में 183 कंट्री में पिस्टल, 70 पिस्टल, 4 रिवाल्वर, 3 राइफल (260) और 126 चाकू शामिल है. इसके अलावा पुलिस द्वारा 515 कारतूस भी जब्त किए गए है.
288 से ज्यादा लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार इन बदमाशों और हथियार सप्लायर को पकड़ने के लिए जिले की सभी टीमों ने कई जगह छापेमारी कर 288 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि स्पेशल स्टाफ की टीम ने दिवाली से पहले टेडी बेयर में हथियार की सप्लाई करने वाले को गिरफ्तार किया था.
डीसीपी संतोष कुमार मीणा ने बताया कि द्वारका डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ और एएटीएस सहित जिले की अन्य पुलिस थाने की टीम द्वारा बरामद किए गए 386 अवैध हथियारों में 183 कंट्री में पिस्टल, 70 पिस्टल, 4 रिवाल्वर, 3 राइफल (260) और 126 चाकू शामिल है. इसके अलावा पुलिस द्वारा 515 कारतूस भी जब्त किए गए है.
288 से ज्यादा लोगों को किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार इन बदमाशों और हथियार सप्लायर को पकड़ने के लिए जिले की सभी टीमों ने कई जगह छापेमारी कर 288 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि स्पेशल स्टाफ की टीम ने दिवाली से पहले टेडी बेयर में हथियार की सप्लाई करने वाले को गिरफ्तार किया था.