ETV Bharat / state

द्वारका पुलिस रख रही 2200 मजदूरों का पूरा ख्याल, हर सुविधा कराई उपलब्ध

दिल्ली की द्वारका पुलिस लॉकडाउन के लागू होने के बाद से ही l&t कंस्ट्रक्शन साइट के 2,200 प्रवासी मजदूरों का पूरा ध्यान रख रही है. पुलिस ने उन्हें खाना, जरूरी सामान उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनके लिए आजीविका चलाने के मार्ग भी खोले हैं. अब तक 1,800 मजदूरों को पुलिस ने उनके गृह राज्य भेजा.

dwarka police helping migrant workers at l&t construction site
द्वारका पुलिस लगातार कर रही प्रवासी मजदूरों की मदद
author img

By

Published : May 21, 2020, 12:29 AM IST

Updated : May 21, 2020, 11:32 AM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान पुलिस अपनी जिम्मेदारियों का सही तरीके से निर्वाहन कर रही है. इसी कड़ी में द्वारका डिस्ट्रिक्ट पुलिस लॉकडाउन लागू होने के बाद से लगातार l&t कंस्ट्रक्शन साइट के 2,200 प्रवासी मजदूरों का ख्याल रख रही है. पुलिस सभी मजदूरों को लगातार खाना और जरूरी सामान उपलब्ध करवा रही है. इतना ही नहीं, इन्हें आजीविका चलाने के लिए सब्जी, मोबाइल रिचार्ज और किराना आदि की दुकानें भी खोल कर दी गई थी.

1,800 मजदूरों को घर भेजा

इसी कड़ी में द्वारका पुलिस टीम अब दिल्ली सरकार के साथ मिलकर इन मजदूरों को घर वापस भेज रही है. इस दौरान पुलिस अट्ठारह सौ प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेज चुकी है और अब 400 मजदूर l&t कंस्ट्रक्शन साइट में रुके हुए हैं. जिनकी देखभाल में द्वारका पुलिस पूरी तरह से जुटी हुई है और इन्हें लगातार खाना और अन्य सामान उपलब्ध करवाया जा रहा है. पुलिस टीम के जरिए इन मजदूरों को घर भेजने की प्रक्रिया में सोशल डिस्टेंस का खास ध्यान रखा जा रहा है और इन्हें डीटीसी बसों में बैठाकर रेलवे स्टेशन तक छोड़ा जा रहा है.


369 मजदूर गए रेलवे स्टेशन

इसी कड़ी में बुधवार को द्वारका सेक्टर-23 पुलिस ने l&t कंस्ट्रक्शन साइट और वाईएफसी कंस्ट्रक्शन के 369 मजदूरों को 16 बसों में बैठाकर नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन भेजा. जहां से वह औरैया, बिहार, वेस्ट बंगाल और झारखंड की ट्रेनों में बैठकर आगे की यात्रा के लिए रवाना हुए.

नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान पुलिस अपनी जिम्मेदारियों का सही तरीके से निर्वाहन कर रही है. इसी कड़ी में द्वारका डिस्ट्रिक्ट पुलिस लॉकडाउन लागू होने के बाद से लगातार l&t कंस्ट्रक्शन साइट के 2,200 प्रवासी मजदूरों का ख्याल रख रही है. पुलिस सभी मजदूरों को लगातार खाना और जरूरी सामान उपलब्ध करवा रही है. इतना ही नहीं, इन्हें आजीविका चलाने के लिए सब्जी, मोबाइल रिचार्ज और किराना आदि की दुकानें भी खोल कर दी गई थी.

1,800 मजदूरों को घर भेजा

इसी कड़ी में द्वारका पुलिस टीम अब दिल्ली सरकार के साथ मिलकर इन मजदूरों को घर वापस भेज रही है. इस दौरान पुलिस अट्ठारह सौ प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेज चुकी है और अब 400 मजदूर l&t कंस्ट्रक्शन साइट में रुके हुए हैं. जिनकी देखभाल में द्वारका पुलिस पूरी तरह से जुटी हुई है और इन्हें लगातार खाना और अन्य सामान उपलब्ध करवाया जा रहा है. पुलिस टीम के जरिए इन मजदूरों को घर भेजने की प्रक्रिया में सोशल डिस्टेंस का खास ध्यान रखा जा रहा है और इन्हें डीटीसी बसों में बैठाकर रेलवे स्टेशन तक छोड़ा जा रहा है.


369 मजदूर गए रेलवे स्टेशन

इसी कड़ी में बुधवार को द्वारका सेक्टर-23 पुलिस ने l&t कंस्ट्रक्शन साइट और वाईएफसी कंस्ट्रक्शन के 369 मजदूरों को 16 बसों में बैठाकर नई दिल्ली और आनंद विहार रेलवे स्टेशन भेजा. जहां से वह औरैया, बिहार, वेस्ट बंगाल और झारखंड की ट्रेनों में बैठकर आगे की यात्रा के लिए रवाना हुए.

Last Updated : May 21, 2020, 11:32 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.