नई दिल्लीः द्वारका साउथ थाने की पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान शराब तस्करी करने वाले तीन तस्करों और उनके एक नाबालिग साथी को पकड़ा है. पुलिस ने इनके पास से अवैध शराब के 1050 क्वार्टर, 24 बोतल व्हिस्की और वारदात में इस्तेमाल किए जा रहे एक टेंपो को जब्त किया है.
डीसीपी एंटो अल्फोंस के अनुसार 15 अगस्त के मद्देनजर द्वारका जिला पुलिस लगातार पेट्रोलिंग और चेकिंग कर रही है. इसी क्रम में द्वारका साउथ एसएचओ की देखरेख में पेट्रोलिंग कर रहे हेड कॉन्स्टेबल सूरज और कॉन्स्टेबल शेर सिंह ने द्वारका सेक्टर 6 और 7 की रेड लाइट पर एक टेंपो को देखा, जिसमें चार व्यक्ति बैठे हुए थे.
टेंपो का पीछा कर चारों को पकड़ा
हेड कॉन्स्टेबल सूरज को इस पर शक हुआ. जिसके बाद उन्होंने टेंपो रोकने के लिए कहा, लेकिन ड्राइवर ने रुकने की बजाय भागने की कोशिश की, जिसके बाद पुलिस टीम ने पीछा कर सभी पकड़ लिया. जब टेंपो की तलाशी ली, तो उसमें से अवैध शराब के 1050 क्वार्टर और 24 बोतल व्हिस्की बरामद हुई.
वहीं पूछताछ के दौरान इनकी पहचान दिनेश कुमार, ओमपाल और राधेश्याम के रूप में हुई है. पुलिस ने इन तीनों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इनके चौथे नाबालिग साथी को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.