नई दिल्ली: द्वारका जिले में लॉकडाउन के दौरान स्नैचिंग की बढ़ती वारदातों को रोकने और लॉकडाउन को पूर्ण रूप से लागू करने के लिए द्वारका पुलिस ने बाइक पेट्रोलिंग टीम की तैनाती की है. जो दिन-रात विभिन्न इलाकों में घूमकर सुरक्षा और लॉ एंड ऑर्डर को मेंटेन रखती है.
द्वारका के एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि पूरे जिले में 14 बाइक पेट्रोलिंग स्टाफ तैनात किए गए है. जिसमे पुलिस जवान अलग-अलग बाइक पर 2-2 की टीम बनाकर दिए गए इलाके में पेट्रोलिंग करते है. इसके अलावा पेट्रोलिंग के दौरान किसी भी तरह की घटना या वारदात होने पर जल्द से जल्द संबंधित थानों को भी सूचित करते हैं.
शिफ्ट में 24 घंटे पेट्रोलिंग
एडिशनल डीसीपी ने बताया कि यह बाइक पेट्रोलिंग टीम सीधा डिस्ट्रिक्ट लाइन के जरिए संचालित की जाती है. जो 24 घंटे अलग-अलग शिफ्ट में अपनी ड्यूटी करती है.
पकड़े गए 2 चोर
एडिशनल डीसीपी ने यह भी बताया कि बाइक टीम ने अब तक ऐसे दो मामलों को सुलझाया है, जिसमें एक द्वारका साउथ थाना इलाके में एक चोर पकड़ा गया है, वही दूसरे मामले में भी एक वाहन चोर पकड़ा गया है.