नई दिल्ली: आरटीवी (मिनी बस) में लोगों की जेबों पर हाथ साफ करने वाले एक जेबकतरे को द्वारका साउथ थाना की पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान नसीम के रूप में हुई हैं. इसके पास से पुलिस टीम ने चोरी के दो मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं, जो इसने आरटीवी में चुराए थे.
पुलिस को फोन चोरी होने की मिली थी सूचना
द्वारका डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार द्वारका साउथ थाने के सेक्टर 1 पुलिस चौकी में आरटीवी में मोबाइल फोन चोरी होने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पीएसआई मनोज और हेड कांस्टेबल सतीश मौके पर पहुंचे. जिन्होंने आरटीवी में बैठे लोगों की तलाशी लेनी शुरू कर दी. तलाशी के दौरान अचानक एक शख्स आरटीवी से उतरकर भागने लगा, जिसका पीछा कर पुलिस ने उसे पकड़ लिया. और जब उसकी तलाशी ली तो, उसके पास से दो मोबाइल फोन भी बरामद हुए. पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर इसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया है.
तीन मामलों में पहले से है शामिल
वही इस जेबकतरे से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि यह चोरी, लूटपाट आदि के तीन मामलों में शामिल रह चुका है.