नई दिल्लीः द्वारका पुलिस की तीन टीम ने स्नैचिंग के मामलों में दाे रिसीवर सहित आधे दर्जन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से झपटे गये पांच गोल्ड चेन, दाे मोबाइल फाेन, चोरी की तीन बाइक के अलावा वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की गई है. डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, इन मामलों में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पालम गांव के विकास उर्फ विक्की, गोयला डेयरी के दीपक, महावीर एनक्लेव पार्ट 3 के प्रभाकर उर्फ गोलू, बिंदापुर के शुभम उर्फ शिवम और डाबड़ी के अनिकेत उर्फ लालू के रूप में हुई है.
आरोपी विकास पर लूट और स्नैचिंग के 32 जबकि आकाश पर पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनकी गिरफ्तारी से 17 मामलों का खुलासा हुआ है. डीसीपी ने बताया कि स्ट्रीट क्राइम पर लगाम लगाने के लिए एएटीएस और जेबीआर सेल के इंस्पेक्टर रघुवीर, एसआई मदन लाल, एएसआई सुरेंद्र, हेड कांस्टेबल विजय और अन्य की टीम के साथ स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर नवीन कुमार के नेतृत्व में एसआई बहादुर सिंह, बिजेंदर, जय वीर, हेड कांस्टेबल जगदीश और अन्य की टीम का गठन कर आरोपियों की पकड़ के लिए लगाया गया था. बदमाशों की पकड़ के लिए लगी पुलिस टीम ने घटनास्थल की जांच की. आसपास के सीसीटीवी फुटेज के साथ उनके भागने के रूट का विश्लेषण कर सूत्रों को सक्रिय किया.
इसे भी पढ़ेंः नाेएडा में स्नैचिंग के आराेप में पांच बदमाश गिरफ्तार
24 जून को पुलिस को सूत्रों से एक स्नैचर के द्वारका सेक्टर नाै के गणपति चौक की तरफ आने का पता चला. पुलिस टीम ने तत्काल ट्रैप लगा कर वहां पहुंचे बाइक सवार बदमाश को दबोच लिया. उसकी पहचान पालम गांव के विकास उर्फ विकी के रूप में हुई. जांच में बाइक के उत्तम नगर थाना इलाके से चोरी का पता चला. आरोपी की तलाशी लेने में उसके पास से एक गोल्ड चेन बरामद की गयी. उसने बताया कि अम्बरेही गांव से स्नैच किया था. पूछताछ में उसने बताया की वो कई स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम दे चुका है. स्नैचिंग के बाद चेन को डाबड़ी के दीपक को बेचा देता था. दीपक की ज्वेलरी शॉप है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दीपक को हिरासत में ले लिया. उसके पास से भी एक गोल्ड चेन बरामद की गयी.
इसे भी पढ़ेंः हौजखासः परिवार के साथ टहल रहे फॉरेंसिक अधिकारी के गले से साेने की चेन झपटी
जांच में आरोपी विकास उर्फ विक्की पर पहले से ढाई दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज होने का पता चला. उन दिनों वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देता था. दोनों बंटी-बबली के नाम से जाने जाते थे. 26 जून को सूत्रों से मिली गुप्त सूचना पर स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम ने बिंदापुर के डीडीए फ्लैट के पास ट्रैप लगा कर एक रिसीवर सहित स्नैचिंग के चार आरोपियों को दबोचने में कामयाबी पाई. इनके पास से चोरी की दाे बाइक, एक गोल्ड चेन और स्नैच किए गए दाे मोबाइल फोन बरामद किये गये.