नई दिल्ली: द्वारका जिला के ऑपरेशन सेल की टीम ने बिंदापुर में एक जुलाई की देर रात बाइक सवार बदमाशों ने दूसरे बाइक सवार पर की गयी फायरिंग मामले का खुलासा कर लिया है. द्वारका के डीसीपी एम हर्षवर्धन के अनुसार इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से छह पिस्टल और 18 जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.पुलिस के अनुसार मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन के अनुसार 2016 में मुस्तफा नाम के शख्स की हत्या हुई थी. उसी का बदला लेने की नीयत से इस वारदात को अंजाम दिया गया था. इस मामले में गौरव ने वारदात को अंजाम देने में सारी इनफार्मेशन अपराधियों को दी थी. गौरव को गिरफ्तार करने के बाद, पुलिस उसकी निशानदेही पर मनप्रीत उर्फ रिक्की तक पहुंची और उससे तीन पिस्टल के साथ 18 जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
गौरतलब है कि बिंदापुर में एक जुलाई की देर रात बाइक से जा रहे कपिल पर दूसरे बाइक पर सवार बदमाशों ने कई गोलियां मारी थी. कपिल अपने दोस्त प्रिंस के साथ राजापुरी के पास से गुजर रहा था, तभी उस पर गोलियां चलाई गई थी. घायल कपिल काे पहले नजदीक के हरिनगर स्थित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे एम्स रेफर कर दिया गया. उसकी हालत अभी तक गंभीर बनी हुई है. वारदात के बाद पुलिस ने मौके पर छानबीन की. फोरेंसिंक टीम ने कई सबूत इकट्ठा किये थे. लोकल पुलिस के अलावा जिला की स्पेशल यूनिट को भी इस मामले को सुलझाने के लिए लगाया गया था.
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली में चोरी और शराब तस्करी के मामले में कई आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज इंस्पेक्टर नवीन कुमार, एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड के इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की टीम को लगाया गया था. पुलिस की ज्वाइंट टीम ने काफी छानबीन, सीसीटीवी फुटेज, टेक्निकल सर्विस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से आखिरकार इन दोनों आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब रही.
द्वारका पुलिस ने इंटरस्टेट ड्रग तस्करी का खुलासा कियाः
द्वारका जिला के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम ने इंटरस्टेट ड्रग तस्करी के बड़े मामले का खुलासा कर इनके पास से 216 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया है. डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार तस्करी में इस्तेमाल कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. इस गैंग के बारे में सहायक सब इंस्पेक्टर जितेंद्र को सूचना मिली थी कि एक शख्स आंध्र प्रदेश से गांजा की खेप लेकर लग्जरी गाड़ी में आ रहा है. उसे दिल्ली में डिस्पोजल करने वाला है.
इसे भी पढ़ेंः यूपी से कट्टा देने आया तस्कर गिरफ्तार, हर पिस्तौल के मिलते थे 5000 रुपये
इंपेक्टर कमलेश कुमार की देखरेख में सब इंस्पेक्टर विकास यादव, दिनेश कुमार, सहायक सबइंस्पेक्टर तोपेश, जितेंद्र, दिनेश, हेड कांस्टेबल जगत सोनू आदि की टीम बनाई गई. ट्रैप लगाकर आरोपी तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान सुमित के रूप में हुई. उसकी गाड़ी से 10 बड़े पैकेट बरामद किए गए, जिसमें से 216.550 किलो गांजा था. आगे की जांच और पूछताछ में उसकी निशानदेही पर पुलिस ने राजस्थान के मुंडावर इलाके में छापेमारी कर मुख्य रिसीवर करम सिंह को भी दबोच लिया. पुलिस ने आरोपी के पार्टनर संजू उर्फ मोहित को भी राजापुरी इलाके से अपने शिकंजे में ले लिया. जबकि सुल्तानपुरी का ललित नाम का रिसीवर अब भी फरार चल रहा है।
बाहरी जिला पुलिस ने एक सप्ताह में 35 बदमाशाें काे दबाेचाः
बाहरी जिला की पुलिस ने अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए गए अभियान के तहत सात दिनों में कुल 19 मामले दर्ज कर 35 आराेपियाें को गिरफ्तार किया है. इनके पास से एक देसी कट्टा, दाे जिंदा कारतूस, हेरोइन, गांजा, शराब और 40 हजार कैश बरामद किये गये. डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार एक आरोपी को आर्म्स एक्ट, सात को एक्साइज, चार को एनडीपीएस एक्ट जबकि 23 आरोपियों को गैंबलिंग एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है.
इस अभियान के तहत बाहरी जिले के पांच थानाें के बदमाशों को दबोचा गया है. डीसीपी ने बताया कि रानी बाग थाना की पुलिस ने दाे आरोपी को गिरफ्तार किया था. मंगोलपुरी थाना के स्टाफ ने 20 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. राज पार्क पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. सुल्तानपुरी थाना की पुलिस ने पांच आरोपियाें को गिरफ्तार किया था. रन्होला पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था.