नई दिल्लीः द्वारका जिला पुलिस ने विभिन्न मामलों में घोषित अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए एक अभियान शुरू किया था. जिसके अंतर्गत जिला पुलिस ने अक्टूबर महीने में अलग-अलग मामलों में शामिल कुल 27 प्रोक्लेम ऑफेंडर्स को गिरफ्तार किया है.
इस बारे में जिले के एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए हर थाने के थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया और पीओ को पकड़ने के लिए एक अलग से स्पेशल टीम का गठन किया गया, जिन्होंने जेल में रिलीज की टीमों के साथ मिलकर इन पीओ को गिरफ्तार किया.
द्वारका जिले के हैं 18 पीओ
एडिशनल डीसीपी के अनुसार पकड़े गए 27 पीओ में से 18 पीओ द्वारका जिले के हैं, वहीं आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट, आउटर डिस्ट्रिक्ट और वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के 1-1 पीओ है. जबकि हरियाणा और उत्तर प्रदेश के भी 3-3 पीओ है. एडिशनल डीसीपी के मुताबिक जिला पुलिस आगे भी इस तरह के अभियान को जारी रखेगी. जिससे कि कोर्ट की सुनवाई में पेश नहीं होने वाले भगोड़े आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके.