नई दिल्ली: द्वारका के जिंदल पब्लिक स्कूल में आयोजित हुए एनुअल फंक्शन के दौरान स्कूली बच्चों ने ज्वॉइंट फैमिली का महत्व समझाया. इस एनुअल फंक्शन में मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी, अभिनेत्री करिश्मा कपूर और पार्षद रेखा चौहान शामिल हुए थे.
बच्चों ने समझाया ज्वॉइंट फैमिली का महत्व
स्कूल के प्रिंसिपल उत्तम सिंह ने बताया कि इस एनुअल फंक्शन में स्कूल के लगभग 500 बच्चों ने भाग लिया था. जिसमें उन्होंने एक व्यक्ति का समूचा जीवन काल दर्शाया. बच्चों ने जीवन के विभिन्न स्तरों को जैसे बाल अवस्था किशोरावस्था, युवावस्था और वृद्धावस्था को दर्शाते हुए ज्वॉइंट फैमिली के महत्व को समझाया है.
'ज्वॉइंट फैमिली ना होने से बच्चों पर पड़ता है बुरा असर'
प्रिंसिपल उत्तम सिंह ने बताया कि वर्तमान दौर में ज्वॉइंट फैमिली ना होने पर बच्चों पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है.
बच्चों के साथ करिश्मा ने भी लगाए ठुमके
इस कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न गानों पर डांस परफॉर्मेंस भी दी. जिसमें करिश्मा कपूर ने भी बच्चों के साथ जमकर ठुमके लगाए.