नई दिल्ली: द्वारका स्थित रुक्मिणी द्वारकाधीश मंदिर यानी इस्कॉन टेंपल इस बार जन्माष्टमी का महोत्सव बहुत ही खास तरीके से मनाया जा रहा है, जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग और कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करते हुए बहुत कम संख्या में ही भक्तों को आने की अनुमति है. ऐसे में कई लोगों को मंदिर में आने की इच्छा है लेकिन वहा नहीं पा रहे, इसलिए ऐसे लोगों के लिए ऑनलाइन दर्शन देने की व्यवस्था के साथ-साथ उन्हें पूजा किट भी उपलब्ध कराने की सुविधा की गई है.
घर बैठे कर सकते हैं भगवान के दर्शन
मंदिर के वाइस प्रेसिडेंट अमोघ लीला दास जी ने बताया कि घर पर बैठे भक्त भगवान के दर्शन कर सकते हैं. वहीं भगवान श्री कृष्ण के किए गए अभिषेक जल को महाप्रासादम के रूप में भी ग्रहण कर सकते हैं. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि इस दिन हमें व्रत रखकर भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं की गाथा पढ़नी या सुननी चाहिए. जिससे हम अपने जीवन में कुछ शिक्षा ले सकें.
उनके अनुसार भगवान श्रीकृष्ण लोगों के अंदर व्याप्त बुराइयों को दूर कर लोगों में भक्ति प्रदान करते हैं. इसलिए इस दिन को हमें बड़ी धूमधाम और कृष्ण भक्ति में लीन रहकर मनाना चाहिए
ना कि हमें नेटफ्लिक्स, पबजी और मूवी देखकर अपना दिन खराब करना चाहिए.
जन्माष्टमी के सभी प्रोग्राम को किया गया डिसेंट्रलाइज
इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि जन्माष्टमी के अवसर पर घर में बैठे-बैठे इसका आनंद ले सके. इसीलिए द्वारका इस्कॉन ने अपने सभी प्रोग्राम डिसेंट्रलाइज कर दिए हैं ताकि घर घर में लोग जन्माष्टमी मना सकें.