नई दिल्लीः द्वारका सेक्टर 23 के अमराई गांव में हॉरर किलिंग और हत्या के प्रयास के मामले में गिरफ्तार किए गए घायल लड़की किरण के चचेरे भाई विक्की उर्फ रोहित दहिया और उसके दोस्त रितिक उर्फ उदय की गिरफ्तारी से पुलिस को कई जानकारियां मिली है. जिसके आधार पर पुलिस टीम इस मामले में किरण के सगे भाई अमन दहिया और उसके एक और साथी की गिरफ्तारी के लिए कई जगह छापे मार रही है.
पुलिस ने बताया कि द्वारका सेक्टर 23 और एसटीएफ की जॉइंट टीम ने इस हॉरर किलिंग के मामले में फिलहाल दो की गिरफ्तारी हुई है. अब फरार दो और मुख्य आरोपी भी जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे. इसके लिए कई जगह रेड किये जा रहे हैं.
गौरतलब है कि सोनीपत के गोपालपुर गांव के रहने वाले विनय दहिया और किरण दहिया ने पिछले साल अगस्त में शादी कर ली थी. इस शादी से दोनों के परिवार वाले नाराज थे, जिससे बचने के लिए विनय और किरण ने सोनीपत पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई थी. लेकिन वहां से कोई मदद नहीं मिलने के बाद यह दोनों हरियाणा से भागकर दिल्ली आ गए है.