नई दिल्ली: द्वारका जिला के डाबड़ी थाना इलाके में कुछ दिन पहले रात में फैक्ट्री ओनर के बेटे अफरोज आलम की गोली मारकर हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया. इस मामले में मंगलवार सुबह डाबड़ी इलाके में ही एनकाउंटर के बाद द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ ने मुख्य आरोपी सोहेल को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पैर में गोली लगी है.
द्वारका जिले के एडिशनल डीसीपी विक्रम सिंह ने बताया कि विस्तृत छानबीन की जा रही है. यह पता चला कि पुलिस ने पकड़े गए बदमाश के पास से हथियार भी बरामद किया है. इसके ऊपर पहले से आधा दर्जन आपराधिक मामले चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें: नोएडा में जमीन के विवाद में अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या
दरअसल, डाबड़ी थाना इलाके में 15 अक्टूबर की रात फैक्ट्री ओनर के बेटे अफरोज को उसी की फैक्ट्री के नीचे रात साढ़े दस बजे के आसपास गोली मार दी गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस को छानबीन में आरोपियों के बारे में जानकारी मिल गई थी. मृतकों के परिवार वालों ने उनके बारे में बताया था कि कौन लोग थे. इस मामले में कुछ दिन पहले सैकड़ों की संख्या में लोगों ने कैंडल मार्च लाकर विरोध भी जताया था.
ये भी पढ़ें: डाबड़ी में कैंडल मार्च निकालकर हत्या के आराेपी काे पकड़ने की मांग
इस मामले को सुलझाने के लिए द्वारका जिला के डीसीपी शंकर चौधरी ने एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह यादव की देखरेख में इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम बनाई थी. लगातार टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से इस टीम को इस बदमाश के बारे में जानकारी मिल गई और उसी जानकारी पर पुलिस टीम ने आज सुबह सोहेल को ट्रैप कर लिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उसने बचने के लिए पुलिस पर गोली चलाई, जिसकी जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमें गोली उसके पैर में लग गई. घायल सोहेल को नजदीक के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. बाकी आगे की छानबीन की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप