नई दिल्ली: कोरोना महामारी के खतरों के बीच दिन-रात पुलिसकर्मी ड्यूटी पर मुस्तैद हैं और लगातार कोरोना के खतरों से जूझ रहे हैं. इस महामारी के दौरान पिकेट की ड्यूटी पर तैनात जवानों को इस संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है. इसलिए दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी लगातार उनकी सुरक्षा के उपायों में लगे रहते हैं.
इसे भी पढ़ें- डीयू : विवेकानंद कॉलेज ने 12 एडहॉक शिक्षकों का अनुबंध किया खत्म
संक्रमण से हो सके बचाव
पुलिस कर्मियों को कोरोना से बचाव में सहायक एन्टी कोरोना और इम्युनिटी बूस्टर किट, जिसमें सैनीटाइजर, मास्क, ग्लब्स, फेस शील्ड और उनके इम्युनिटी को मजबूत बनाये रखने के लिए च्यवनप्राश, काढ़ा और विटामिन सी के पैक का वितरण किया. जिससे वो ड्यूटी के दौरान संक्रमित ना हो पाएं.
सुरक्षा है जरूरी
कोरोना के फैलाव के रोकथाम के लिए पुलिसकर्मियों का बहुत ही इम्पॉर्टेन्ट रोल रहा है और वो खुद इससे संक्रमित ना हो जायें इसलिए उनकी सुरक्षा भी बहुत जरूरी है. इसलिए जिले के सभी थाने की पुलिस को एंटी कोरोना- इम्युनिटी बूस्टर किट दिया जा रहा है, जिससे वो अपना बचाव करते हुए लोगों की भी सुरक्षा कर सकें.