ETV Bharat / state

द्वारका: लॉकडाउन के दौरान लगातार फुट पेट्रोलिंग कर रहे डीसीपी - दिल्ली में लॉकडाउन

दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है, जिसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन लगाया हुआ है. इसी को ध्यान में रखते हुए द्वारका इलाके के डीसीपी पुलिस टीम के साथ फुट पेट्रोलिंग कर रहे हैं.

DCP Foot Patroling
फुट पेट्रोलिंग
author img

By

Published : May 13, 2021, 1:48 PM IST

Updated : May 13, 2021, 10:52 PM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन को सख्ती से लागू करवाने के लिए द्वारका पुलिस के डीसीपी संतोष कुमार मीणा लगातार अलग-अलग थानों की पुलिस टीम के साथ फुट पेट्रोलिंग कर लॉकडाउन का जायजा ले रहे हैं. साथ ही इसे कारगर बनाने के लिए इलाके की पुलिस को जरूरी निर्देश भी दे रहे हैं.

लगातार फुट पेट्रोलिंग कर रहे डीसीपी

इलाके में घूम कर लिया हालातों का जायजा

बिंदापुर इलाके में डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा थाने के एसएचओ और पुलिस बल के साथ खुद पेट्रोलिंग पर निकले और इलाके में घूम कर लॉकडाउन के हालातों का जायजा लिया. इस दौरान जो भी कुछ उल्लंघन होता हुआ दिखाई दिया, उस पर सख्त कार्रवाई की.

उल्लंघन करने वालों का हुआ चालान

वहीं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए लोगों का चालान किया गया. इस दौरान उन्होंने खुली दुकानों का भी जायजा लिया और सुनिश्चित किया कि आवश्यक सामानों की दुकानें ही इस दौरान खोली जाए. डीसीपी ने पैट्रोलिंग के दौरान लॉकडाउन में बेवजह बाहर निकले लोगों पर कार्रवाई करते हुए बसों में बैठा कर थाने भेजा. जहां उनके खिलाफ चलान और कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें:-साकेत: लॉकडाउन में पुलिस सख्त, बेवजह निकलने वालों पर कसी जा रही नकेल


एसेंशियल सर्विसेज और कर्फ्यू पास वालों को छूट

दिल्ली में जारी लॉकडाउन के बीच पुलिस जहां एक तरफ लगातार लोगों की मदद कर रही है. वहीं दूसरी तरफ इलाके में घूम कर जगह जाए बैरिकेड लगाकर चेकिंग भी कर रही है. जिससे कि लोगों में डर बना रहे और वही लोग बाहर निकले, जो एसेंशियल सर्विसेज से जुड़े हो या फिर जिन्हें कर्फ्यू पास मिला हो.

नई दिल्ली: लॉकडाउन को सख्ती से लागू करवाने के लिए द्वारका पुलिस के डीसीपी संतोष कुमार मीणा लगातार अलग-अलग थानों की पुलिस टीम के साथ फुट पेट्रोलिंग कर लॉकडाउन का जायजा ले रहे हैं. साथ ही इसे कारगर बनाने के लिए इलाके की पुलिस को जरूरी निर्देश भी दे रहे हैं.

लगातार फुट पेट्रोलिंग कर रहे डीसीपी

इलाके में घूम कर लिया हालातों का जायजा

बिंदापुर इलाके में डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा थाने के एसएचओ और पुलिस बल के साथ खुद पेट्रोलिंग पर निकले और इलाके में घूम कर लॉकडाउन के हालातों का जायजा लिया. इस दौरान जो भी कुछ उल्लंघन होता हुआ दिखाई दिया, उस पर सख्त कार्रवाई की.

उल्लंघन करने वालों का हुआ चालान

वहीं लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश देते हुए लोगों का चालान किया गया. इस दौरान उन्होंने खुली दुकानों का भी जायजा लिया और सुनिश्चित किया कि आवश्यक सामानों की दुकानें ही इस दौरान खोली जाए. डीसीपी ने पैट्रोलिंग के दौरान लॉकडाउन में बेवजह बाहर निकले लोगों पर कार्रवाई करते हुए बसों में बैठा कर थाने भेजा. जहां उनके खिलाफ चलान और कार्रवाई की गई.

ये भी पढ़ें:-साकेत: लॉकडाउन में पुलिस सख्त, बेवजह निकलने वालों पर कसी जा रही नकेल


एसेंशियल सर्विसेज और कर्फ्यू पास वालों को छूट

दिल्ली में जारी लॉकडाउन के बीच पुलिस जहां एक तरफ लगातार लोगों की मदद कर रही है. वहीं दूसरी तरफ इलाके में घूम कर जगह जाए बैरिकेड लगाकर चेकिंग भी कर रही है. जिससे कि लोगों में डर बना रहे और वही लोग बाहर निकले, जो एसेंशियल सर्विसेज से जुड़े हो या फिर जिन्हें कर्फ्यू पास मिला हो.

Last Updated : May 13, 2021, 10:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.