नई दिल्लीः द्वारका जिला की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड (AATS) की टीम ने एक ऐसे बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसके ऊपर पहले से सेंधमारी, स्नैचिंग, चोरी और ऑटो लिफ्टिंग के 16 मामले चल रहे थे. यह द्वारका और वेस्ट दिल्ली में ऑटो लिफ्टिंग की वारदात को अंजाम देकर लोगों की नींद उड़ाने लगा था. डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान संजय के रूप में हुई है. यह विकास नगर का रहने वाला है. इसके पास से दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है, जो इसने नजफगढ़ और विकासपुरी इलाके से चुराई थी.
एसीपी ऑपरेशन रामअवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, सब इंस्पेक्टर धनंजय, हेड कांस्टेबल रामरई, कांस्टेबल राकेश और शीशपाल की टीम ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर छानबीन करके इसके बारे में पता लगाया. जब पुलिस को इसके बारे में विशेष सूचना मिल गई तो उत्तम नगर के काली बस्ती चौक फुटा रोड पर ट्रेप लगाकर इसे पकड़ा.
पुलिस ने जानकारी दी कि जब यह चोरी की मोटरसाइकिल से फिर किसी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहा था, तब अचानक पुलिस टीम को सामने देख यह सकपका गया और बाइक की स्पीड को बढ़ाकर भागने की कोशिश करने लगा. पुलिस टीम ने कुछ दूर इसका पीछा किया और इसे दबोच लिया. जिस बाइक से यह भाग रहा था, वह नजफगढ़ से चोरी की निकली. जब इससे पूछताछ की गई तो उसने एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद करवाई, जो इसने शिव विहार के गंदा नाला के पास छुपाकर रखी थी. वह मोटरसाइकिल विकासपुरी थाना इलाके से चुराई गई थी. पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की छानबीन कर रही है.