नई दिल्लीः बिजनेस में घाटा होने पर सेंधमारी की वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को द्वारका जिले की पीओ एंड जेल बेल सेल की पुलिस टीम (PO and Jail Bell Cell Police Team) ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान संजय मिश्रा के रूप में हुई है. वह दिल्ली के वशिष्ठ पार्क का रहने वाला है. इसके पास से चार लाख रुपये के चोरी किए गए आभूषण बरामद किए गए हैं.
डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, जिले में दिन-दहाड़े सेंधमारियों की बढ़ती वारदातों को देखते हुए पीओ एंड जेल बेल सेल की टीम को इन अपराधों में शामिल अपराधियों की पकड़ का काम सौंपा गया था. इसके लिए एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह के नेतृत्व में एएसआई सतेंदर, राजेश, हेड कॉन्स्टेबल मुकुल और अन्य की टीम का गठन किया गया था.
पुलिस टीम ने घटनास्थलों का मुआयना और आसपास के सीसीटीवी फुटेजों की जांच कर संदिग्धों के रूट्स को भी फॉलो किया. साथ ही सूत्रों को सक्रिय कर जिले में ऐसी वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में लगी हुई थी. इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूत्रों से एक सेंधमार के बारे में सूचना मिली जो कि द्वारका सेक्टर 22 के पॉकेट एक स्थित एक घर से सात-आठ तोला सोने के आभूषणों की सेंधमारी में शामिल रहा है.
ये भी पढ़ेंः अवैध हथियार और नशे के कारोबार पर पुलिस का प्रहार, अलग-अलग मामलों में 19 गिरफ्तार
इस पर प्रतिक्रिया करते हुए पुलिस ने ट्रैप लगा कर आरोपी को दबोच लिया. पूछताछ में उसकी पहचान हुई. उसकी तलाशी में चार लाख रुपये के सोने की दो चेन, दो चूड़ियां, दो ब्रेसलेट, एक अंगूठी और चार जोड़ी ईयर रिंग बरामद की गई. उसने बताया कि बिजनेस में उसे काफी नुकसान उठाना पड़ा था, जिसके बाद उसने द्वारका सेक्टर 23 थाना इलाके के एक घर मे सेंधमारी की वारदात को अंजाम देकर इन सोने के आभूषणों को चुराया था. इस मामले में पुलिस ने आभूषणों को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई.