नई दिल्ली: द्वारका जिला के एंटी नार्कोटिक्स सेल की टीम ने हेरोइन तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा किया है. इसमें पुलिस ने डेढ़ किलो से ज्यादा फाइन क्वालिटी की हेरोइन बरामद की है, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 7 करोड़ रुपये से ज्यादा (Drugs worth Rs 7 crore recovered) की बताई जा रही है. इस मामले की जानकारी डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने दी.
डीसीपी ने बताया कि ड्रग तस्करी में शामिल देशी और विदेशी तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं. इसके लिए जिले के एंटी नार्कोटिक्स सेल की टीम को लगाया गया है. यह टीम लोकल इंटेलिजेंस और टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर लगातार मामले की छानबीन कर रही थी. इसी अभियान में एसीपी ऑपरेशन रामअवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र, सहायक सब इंस्पेक्टर विनोद, हेड कॉन्स्टेबल अश्विनी, दिनेश संदीप, अजय और कॉन्स्टेबल शिवराम की टीम को जानकारी मिली की एक विदेशी ड्रग तस्कर हेरोइन की तस्करी कर रहा है. इसके बाद पता चला कि पोसवाल चौक के पास मोहन गार्डन इलाके में वह हेरोइन की खेप लेकर आने वाला है. इसपर पुलिस टीम वहां पर ट्रैप लगाया और शाम को जैसे ही हेरोइन तस्कर पहुंचा, पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया. इस दौरान आरोपी ने अपनी कद-काठी का फायदा उठाकर भागने की पूरी कोशिश की, लेकिन पहले से अलर्ट पुलिस टीम की गिरफ्त से वह नहीं भाग पाया.
यह भी पढ़ें-एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने इंटरस्टेट ड्रग तस्कर गैंग का किया खुलासा, 2.4 किलो हेरोइन बरामद
आरोपी की पहचान पीटर के रूप में हुई है, जिसमें पता चला कि वह नाइजीरिया का रहने वाला है. तलाशी में उसके पास से तीन सफेद रंग के पॉलिथीन मिले जिसमें से पाउडर मिला. जांच में पता चला कि वह फाइन क्वालिटी की हेरोइन है, जिसका वजन 1 किलो 500 ग्राम से ज्यादा निकला. उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस पता लगा रही है कि गिरफ्तार ड्रग तस्कर किससे हेरोइन की खेप लाता था और आगे किसको दिया करता था.
यह भी पढ़ें-दिल्ली एनसीआर में नशा तस्करी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, 90 ग्राम हेरोइन जब्त