ETV Bharat / state

द्वारका में दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही से सड़क पर बह रहा पीने का पानी - delhi jal board

दिल्ली के द्वारका क्षेत्र में पीने के पानी की किल्लत बड़ी ही आम बात है लेकिन इन दिनों यहां पर एक पाइपलाइन से पानी सड़क पर बहकर बर्बाद हो (drinking water wastage in dwarka) रहा है. दिल्ली के लोगों ने दिल्ली जल बोर्ड से इसे ठीक कराने की गुहार लगाई है.

drinking water wastage in dwarka
drinking water wastage in dwarka
author img

By

Published : Nov 3, 2022, 2:22 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के द्वारका क्षेत्र में कई बार पीने के पानी की किल्लत हो जाती है और यहां लोग टैंकरों या खरीद कर लाए गए पीने के पानी पर निर्भर होने को मजबूर हो जाते हैं. लेकिन बीते कुछ दिनों से यहां के सेक्टर 16 स्थित इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के साथ वाली सड़क पर पाइपलाइन में लीकेज की वजह से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो (drinking water wastage in dwarka) रहा है. इसके साथ ही कुछ और जगहों पर भी ऐसे ही हालात हैं, जिस कारण पानी की लगातार बर्बादी हो रही है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार यहां पानी की आपूर्ति सही तरीके से नहीं होने पर, उन लोगों को पानी के टैंकर मंगवाने पड़ते हैं. वहीं हर दिन हजारों लीटर पानी सड़क पर बर्बाद होने पर भी दिल्ली जल बोर्ड ने इसकी सुध नहीं ली है. इसपर बात करते हुए ऑल द्वारका रेजिडेंट फेडरेशन के वाइस प्रेसिडेंट राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि द्वारका के कुछ और सेक्टरों में भी ऐसी ही स्थित बनी हुई थी, जिसकी शिकायत के बाद उसे सही कर दिया गया. लेकिन यहां पर अभी भी लगातार पानी बह कर सीवर में जा रहा है जिससे पानी की बहुत बर्बादी हो रही है.

द्वारका में दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही

यह भी पढ़ें-दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी ने यमुना के पानी से किया स्नान, BJP सांसद ने दी थी चुनौती

उन्होंने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड को एक टीम बनाकर लगातार द्वारका के इलाकों में बराबर विजिट करते रहना चाहिए. इससे जहां भी पानी की बर्बादी हो रही होगी, उसे तुरंत ही ठीक किया जा सकेगा. अब देखना यह होगा की पानी की समस्या वाले क्षेत्र में पानी की बर्बादी कब तक बंद होती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: राजधानी के द्वारका क्षेत्र में कई बार पीने के पानी की किल्लत हो जाती है और यहां लोग टैंकरों या खरीद कर लाए गए पीने के पानी पर निर्भर होने को मजबूर हो जाते हैं. लेकिन बीते कुछ दिनों से यहां के सेक्टर 16 स्थित इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के साथ वाली सड़क पर पाइपलाइन में लीकेज की वजह से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो (drinking water wastage in dwarka) रहा है. इसके साथ ही कुछ और जगहों पर भी ऐसे ही हालात हैं, जिस कारण पानी की लगातार बर्बादी हो रही है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार यहां पानी की आपूर्ति सही तरीके से नहीं होने पर, उन लोगों को पानी के टैंकर मंगवाने पड़ते हैं. वहीं हर दिन हजारों लीटर पानी सड़क पर बर्बाद होने पर भी दिल्ली जल बोर्ड ने इसकी सुध नहीं ली है. इसपर बात करते हुए ऑल द्वारका रेजिडेंट फेडरेशन के वाइस प्रेसिडेंट राहुल श्रीवास्तव ने बताया कि द्वारका के कुछ और सेक्टरों में भी ऐसी ही स्थित बनी हुई थी, जिसकी शिकायत के बाद उसे सही कर दिया गया. लेकिन यहां पर अभी भी लगातार पानी बह कर सीवर में जा रहा है जिससे पानी की बहुत बर्बादी हो रही है.

द्वारका में दिल्ली जल बोर्ड की लापरवाही

यह भी पढ़ें-दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी ने यमुना के पानी से किया स्नान, BJP सांसद ने दी थी चुनौती

उन्होंने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड को एक टीम बनाकर लगातार द्वारका के इलाकों में बराबर विजिट करते रहना चाहिए. इससे जहां भी पानी की बर्बादी हो रही होगी, उसे तुरंत ही ठीक किया जा सकेगा. अब देखना यह होगा की पानी की समस्या वाले क्षेत्र में पानी की बर्बादी कब तक बंद होती है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.