नई दिल्लीः बढ़ते महामारी को ले कर दिल्ली में लागू हुए लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है, जिसे सख्ती से पालन करवाने के लिए पूरी दिल्ली में पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. पुलिस के कई आला अधिकारी इस दौरान सिटी में घूम कर हालातों पर नजर बनाए हुए हैं.
टीकरी में तैनात पुलिस टीम को एंटी कोरोना किट
इसी कड़ी में आज बाहरी जिला के एडिशनल डीसीपी ने टीकरी बॉर्डर इलाके का जायजा लिया, जहां 150 दिनों से पुलिस के जवान किसानों के धरने की वजह से ड्यूटी पर लगे हुए हैं. इस दौरान उन्होंने यहां तैनात पुलिस कर्मियों को कोरोना से बचाव में सहायक एंटी कोरोना किट जिसमे सैनिटाइजर, मास्क, ग्लब्स और फेस शील्ड का वितरण किया, जिससे पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान संक्रमित ना हो पाए.
यह भी पढ़ेंः-अरविंदो मार्ग पर दिल्ली पुलिस ने रात में चेकिंग की, कई लोगों के काटे चालान
बता दें कि कोरोना के फैलाव के रोकथाम के लिए पुलिसकर्मियों का बहुत ही इंपॉर्टेंट रोल रहा है और वो खुद इस से संक्रमित ना हो जाए, इसलिए उनकी सुरक्षा भी बहुत जरूरी है. इसलिए उन्हें सेफ्टी किट दिया गया है, जिससे वह अपना बचाव करते हुए लोगों की भी सुरक्षा कर सकें.