नई दिल्ली: साउथ वेस्ट दिल्ली के किशनगढ़ की मुख्य सड़क पर दो दिनों से सीवर ओवर फ्लो होकर बह रहा है. ये ओवर फ्लो एक जगह नहीं बल्कि कई जगह फ्लो होकर सड़कों पर गंदा पानी बह रहा है. लोग इस गंदे बदबूदार पानी से होकर गुजरने को मजबूर हैं. लोगों ने इसकी शिकायत जल बोर्ड और स्थानीय विधायक से की लेकिन हमेशा की तरह इस पर कोई सुनवाई नहीं हुई.
गंदे सीवर के पानी से गुजरना पड़ता है
स्थानीय लोगों का कहना है कि आज जन्माष्टमी का त्योहार है. गांव में ही प्रसिद्ध गौशाला मंदिर है. जिसमें जन्माष्टमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. गांव और आस-पास से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं, लेकिन अफसोस है कि उन श्रद्धालुओं को इस गंदे सीवर के पानी से गुजरते हुए मंदिर तक जाना पड़ रहा है.
यहां की सड़कों का भी बुरा हाल है. दिल्ली सरकार विकास के लिए बड़े बड़े दावे तो करती है लेकिन हकीकत यही है जो सामने दिख रहा है. किशनगढ़ की सड़कों का भी बुरा हाल है. जगह-जगह सड़कें टूटी हुई हैं और गढ्ढे बने हुए हैं. ऊपर से सीवर ओवर फ्लो होकर सड़कों पर बहने के कारण लोगों को दोहरी परेशानियों का सामना करना पर रहा है.
नहीं हो रही शिकायत की सुनवाई
लोगों कि शिकायत है कि स्थानीय विधायक ने यहां के लोगों से वादा किया था कि इलेक्शन के तुरंत बाद किशनगढ़ की सभी सड़के और सीवर को दुरुस्त करा देंगे. लेकिन आज लगभग छः से सात महीने दिल्ली विधानसभा के इलेक्शन के बीते हुए हो गए लेकिन आज तक विधायक जी जितने के बाद एक बार सुध तक लेने के लिए नहीं आये.