नई दिल्ली: पालम मधु विहार वार्ड के विकास कार्य को लेकर जनता नेताओं से सवाल पूछती रहती है. सोमवार को RWA मधु विहार कमेटी के गठन के बाद मौके पर पहुंची आप विधायक भावना गौड़ के सामने लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं.
पालम विधानसभा की विधायक भावना गौड़ ने घोषणा करते हुए कहा कि मधु विहार के विकास के लिए दिल्ली सरकार की ओर से 67 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है, जिसे आवश्यकता के अनुसार सुनियोजित ढंग से खर्च किया जाएगा. आप विधायक ने ये भी कहा कि पहले सीवर की गड़बड़ी ठीक की जाएगी, तब सड़क का निर्माण होगा. इसके अलावा कॉलोनी की सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराकर सीसीटीवी कैमरों के साथ सुंदर बनाया जाएगा, जिसमें जनता का साथ आना जरूरी है.
मधु विहार दाता नगर वेलफेयर एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारी प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी, महासचिव जगदीश नैनवाल एवं कोषाध्यक्ष पद पर सुशील तोमर के भारी मतों से चुने जाने के उपरांत शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया था.
नवयुक्त प्रधान रणबीर सिंह सोलंकी ने आजीवन मधु विहार वार्ड की सेवा में रहने का प्रण लेते हुए मधु विहार को अच्छी कॉलोनी बनाने का वादा किया. समय-समय पर पार्षद, विधायक, सांसद की मदद से कालोनियों में विकास कार्य कराए जाएंगे. विधायक भावना गौड़ के साथ मिलकर कॉलोनियों में काम होगा. इस मौके पर पालम 360 खाप के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सोलंकी, पूर्व सचिव अरुण सिंह, सुरेश हुड्डा, राकेश यादव, बीके यादव के अलावा कई गणमान्य मौजूद रहे.