नई दिल्ली: दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुरी में स्थित भूमिहीन कैंप के पास दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी द्वारा स्थापित पहले लाइट हाउस (कौशल विकास केंद्र) का उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उद्घाटन किया. इस लाइट हाउस में बच्चों के लिए कई स्किल कोर्स (Skill Courses) उपलब्ध होंगे, जो युवाओं को रोजगार दिलाने में सहायक होंगे.
गोविंदपुरी के भूमिहीन कैंप में बने कौशल विकास केंद्र का उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने उद्घाटन किया इस दौरान कालकाजी से विधायक अतिशी भी मौजूद रहीं. इस दौरान मनीष सिसोदिया ने बताया कि दिल्ली या देश में समस्या यह है कि कॉलेजों में बच्चे को एडमिशन नहीं मिल पाता है, साथ ही उन्होंने कहा कि जो यह केंद्र खोला जा रहा है. इसमें ट्रेनिंग करने वाले बच्चों के पास स्किल होगा और फिर उन्हें नौकरी मिलने में आसानी होगी कंपनियां इन केंद्रों से ही इन बच्चों को नौकरी देंगी.
इस उद्घाटन को लेकर एक सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे जिसको उपमुख्यमंत्री के साथ ही आतिशी के द्वारा भी संबोधित किया गया. इस दौरान दोनों नेताओं ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के द्वारा किए जा रहे कार्यों को भी मौजूद लोगों को बताया गया. वहीं शिक्षा में किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया गया और आगामी नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी को मजबूत करने की अपील भी की गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप