ETV Bharat / state

दिल्ली महिला आयोग ने एक अवैध शराब रैकेट का किया भंडाफोड़ - Illegal liquor racket in Jasola

दिल्ली महिला आयोग ने आबकारी विभाग और पुलिस की मदद से अवैध शराब के रैकेट का खुलासा किया है. महिला आयोग को स्थानीय लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जसोला में अवैध शराब और नशीले पदार्थों की बड़े पैमाने पर बिक्री हो रही है. आयोग ने इसकी शिकायत आबकारी विभाग को दी, जिसके बाद एक महिला आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

d
d
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 9:25 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग की मदद से दिल्ली के जसोला में अवैध शराब और ड्रग्स बेचने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है. आयोग को गड्ढा कॉलोनी, जसोला, दिल्ली के निवासियों से एक शिकायत मिली, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में अवैध शराब और ड्रग्स खुलेआम बेचे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अवैध शराब और नशीली दवाओं की बड़े पैमाने पर बिक्री के कारण निवासियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और उनके क्षेत्र में महिलाएं और लड़कियां इसके कारण विशेष रूप से असुरक्षित महसूस करती हैं. यह धंधा रात भर चलता रहता है और अवैध शराब और नशीले पदार्थों के नशे में धुत लोग अपने क्षेत्र में उपद्रव करते हैं.


दिल्ली महिला आयोग की सदस्य फिरदौस खान ने शिकायत पर संज्ञान लिया और दिल्ली पुलिस और आबकारी विभाग, दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया. इसके बाद आबकारी विभाग, दिल्ली सरकार ने आयोग को बताया है कि आबकारी विभाग की ईआईबी टीम ने क्षेत्र में छापेमारी की और क्षेत्र में एक महिला को अवैध शराब के साथ पकड़ा. इस संबंध में फिरदौस खान के नोटिस पर थाना सरिता विहार में दिल्ली आबकारी अधिनियम की धारा 33 के तहत एफआईआर दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसके अलावा आबकारी विभाग, दिल्ली सरकार ने स्थानीय पुलिस स्टेशन और ईआईबी टीम को क्षेत्र में नियमित निगरानी रखने का निर्देश दिया है. उन्हें निर्देश दिया गया है कि यदि क्षेत्र से इस तरह का कोई अन्य मामला सामने आता है तो वे कड़ी निगरानी रखें और कानूनी कार्रवाई करें.

ये भी पढ़ें: पांडव नगर हत्याकांड: बेटी-बहू पर थी बुरी नजर, इसलिए शराब में नींद की गोली मिलाकर कर दी हत्या

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, “हमें दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों से अवैध शराब और नशीली दवाओं की खुली बिक्री के संबंध में कई शिकायतें प्राप्त होती हैं. आयोग के हस्तक्षेप से ऐसे कई रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. दिल्ली में अवैध शराब और नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए दिल्ली पुलिस और आबकारी विभाग को कड़ी निगरानी रखनी चाहिए. इसके अलावा एक बड़ा रैकेट चल रहा है, जिसके माध्यम से हरियाणा में बिक्री के लिए अवैध शराब को सीमा पार कर दिल्ली में लाया जाता है. इस पर तुरंत रोक लगनी चाहिए. झुग्गी और पुनर्वास कॉलोनियों में रहने वाली महिलाएं और लड़कियां विशेष रूप से अवैध शराब और नशीली दवाओं की खुली बिक्री के कारण बेहद असुरक्षित हो जाती हैं. आयोग इस मुद्दे पर कार्रवाई कर रहा है और मैं लोगों से सतर्क रहने और अनुरोध करती हूँ कि ऐसे अपराधों की सूचना दिल्ली पुलिस और दिल्ली महिला आयोग को दें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग की मदद से दिल्ली के जसोला में अवैध शराब और ड्रग्स बेचने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है. आयोग को गड्ढा कॉलोनी, जसोला, दिल्ली के निवासियों से एक शिकायत मिली, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में अवैध शराब और ड्रग्स खुलेआम बेचे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि अवैध शराब और नशीली दवाओं की बड़े पैमाने पर बिक्री के कारण निवासियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और उनके क्षेत्र में महिलाएं और लड़कियां इसके कारण विशेष रूप से असुरक्षित महसूस करती हैं. यह धंधा रात भर चलता रहता है और अवैध शराब और नशीले पदार्थों के नशे में धुत लोग अपने क्षेत्र में उपद्रव करते हैं.


दिल्ली महिला आयोग की सदस्य फिरदौस खान ने शिकायत पर संज्ञान लिया और दिल्ली पुलिस और आबकारी विभाग, दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया. इसके बाद आबकारी विभाग, दिल्ली सरकार ने आयोग को बताया है कि आबकारी विभाग की ईआईबी टीम ने क्षेत्र में छापेमारी की और क्षेत्र में एक महिला को अवैध शराब के साथ पकड़ा. इस संबंध में फिरदौस खान के नोटिस पर थाना सरिता विहार में दिल्ली आबकारी अधिनियम की धारा 33 के तहत एफआईआर दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसके अलावा आबकारी विभाग, दिल्ली सरकार ने स्थानीय पुलिस स्टेशन और ईआईबी टीम को क्षेत्र में नियमित निगरानी रखने का निर्देश दिया है. उन्हें निर्देश दिया गया है कि यदि क्षेत्र से इस तरह का कोई अन्य मामला सामने आता है तो वे कड़ी निगरानी रखें और कानूनी कार्रवाई करें.

ये भी पढ़ें: पांडव नगर हत्याकांड: बेटी-बहू पर थी बुरी नजर, इसलिए शराब में नींद की गोली मिलाकर कर दी हत्या

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा, “हमें दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों से अवैध शराब और नशीली दवाओं की खुली बिक्री के संबंध में कई शिकायतें प्राप्त होती हैं. आयोग के हस्तक्षेप से ऐसे कई रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. दिल्ली में अवैध शराब और नशीले पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने के लिए दिल्ली पुलिस और आबकारी विभाग को कड़ी निगरानी रखनी चाहिए. इसके अलावा एक बड़ा रैकेट चल रहा है, जिसके माध्यम से हरियाणा में बिक्री के लिए अवैध शराब को सीमा पार कर दिल्ली में लाया जाता है. इस पर तुरंत रोक लगनी चाहिए. झुग्गी और पुनर्वास कॉलोनियों में रहने वाली महिलाएं और लड़कियां विशेष रूप से अवैध शराब और नशीली दवाओं की खुली बिक्री के कारण बेहद असुरक्षित हो जाती हैं. आयोग इस मुद्दे पर कार्रवाई कर रहा है और मैं लोगों से सतर्क रहने और अनुरोध करती हूँ कि ऐसे अपराधों की सूचना दिल्ली पुलिस और दिल्ली महिला आयोग को दें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.