नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2019-20 के लिए दाखिला प्रक्रिया खत्म हो गई है. इस सत्र में स्नातक पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए कुल 2,58,388 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
गौरतलब है कि इस सत्र प्राप्त हुए आवेदन गत वर्ष के मुकाबले कम हैं. गत वर्ष स्नातक पाठ्यक्रम के लिए कुल 2,78,574 आवेदन प्राप्त हुए थे. वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए करीब 62500 सीटें उपलब्ध हैं.
आवेदन की संख्या से गत वर्ष से कम
दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रम के लिए प्राप्त हुए आवेदन की संख्या गत वर्ष प्राप्त हुए आवेदन की संख्या से कम है. जबकि इस सत्र स्नातक पाठ्यक्रम के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय में कुल 62,500 सीटें हैं. जिसके लिए 2,58,388 आवेदन प्राप्त हुए हैं. गौरतलब है कि गत वर्ष आवेदकों की संख्या 2,78,574 थी.
ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में इतने आवेदन आए
प्राप्त हुए आवेदन में सामान्य वर्ग के 1,52,478 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि ओबीसी के 55, 457 आवेदन आए हैं. वहीं एससी कैटेगरी के 34262 आवेदन प्राप्त हुए हैं जबकि एसटी के 7100 आवेदन आए हैं. इसके अलावा इस सत्र से पहली बार लागू हुए ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 9,091 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन में कुल 1,31,129 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें सामान्य वर्ग के 70,326 आवेदन प्राप्त हुए हैं. वहीं ओबीसी के 30,335 आवेदन आए हैं जबकि एससी के 19,558 आवेदन प्राप्त हुए हैं. वहीं एसटी के 6,463 आवेदन दाखिले के लिए आए हैं. इसके अलावा ईडब्ल्यूएस कोटे के तहत 4,447 आवेदन प्राप्त हुए हैं.
एमफिल/पीएचडी के लिए आए इतने आवेदन
वहीं एमफिल/पीएचडी के लिए प्राप्त आवेदन की बात करें तो कुल 20,862 छात्रों ने आवेदन किया है जिसमें सामान्य वर्ग में 10,788 छात्रों ने आवेदन प्राप्त हुए हैं. वहीं ओबीसी के 5,429 आवेदन आए हैं. एससी के कुल 3,321 आवेदन आए हैं जबकि एसटी के 1,324 आवेदन प्राप्त हुए हैं.