ETV Bharat / state

दिल्ली की स्पेशल सेल ने राकेश झांझरिया हत्याकांड के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार - राकेश झांझरिया के मर्डर मामले

राकेश झांझरिया के मर्डर मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. राकेश झाझरिया की सरिया और डंडो से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई थी.

delhi news
राकेश झांझरिया हत्याकांड
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 7:56 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Special Cell Police) ने पूर्व स्टूडेंट यूनियन के प्रेसिडेंट राकेश झांझरिया के मर्डर मामले (Rakesh Jhanjharia murder case) में वांटेड तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, राजस्थान की झुंझुनू पुलिस ने कुख्यात लाल कोठी गैंग के नामजद कुल 13 आरोपियों में से नौ पर इनाम घोषित किया था. इनमें से हर एक की गिरफ्तारी पर 5000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

राजस्थान के झुंझुनू में 9 सितंबर को पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की सरियों, डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. उस दिन राकेश झांझरिया अपने साथी के साथ कार से अपने गांव जा रहा था. इस दौरान कुछ लोगों ने कार रोककर उसे नीचे उतरने को कहा. इसके बाद राकेश और उसके दोस्त के साथ मारपीट की गई. राकेश को सरिया और लाठियों से पीटा गया. दोस्त ने राकेश के परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद राकेश झाझरिया को झुंझुनू के बीडीके अस्पताल में ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

ये भी पढ़ें : फिरौती और युवती से रेप के अलग-अलग मामलों में दिल्ली पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया

इस घटना के बाद से राजस्थान पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने की जुटी हुई थी. इसी बीच मामले में तीन आरोपियों के दिल्ली में होने की जानकारी मिली. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने दबिश दी, इसके साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें, इससे पहले राजस्थान पुलिस ने गब्बर गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया था. इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी अरविंद उर्फ ​​गब्बर को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली की अदालत ने गोवा में दर्ज दुष्कर्म के मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न करने का निर्देश दिया

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Special Cell Police) ने पूर्व स्टूडेंट यूनियन के प्रेसिडेंट राकेश झांझरिया के मर्डर मामले (Rakesh Jhanjharia murder case) में वांटेड तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, राजस्थान की झुंझुनू पुलिस ने कुख्यात लाल कोठी गैंग के नामजद कुल 13 आरोपियों में से नौ पर इनाम घोषित किया था. इनमें से हर एक की गिरफ्तारी पर 5000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

राजस्थान के झुंझुनू में 9 सितंबर को पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राकेश झाझड़िया की सरियों, डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. उस दिन राकेश झांझरिया अपने साथी के साथ कार से अपने गांव जा रहा था. इस दौरान कुछ लोगों ने कार रोककर उसे नीचे उतरने को कहा. इसके बाद राकेश और उसके दोस्त के साथ मारपीट की गई. राकेश को सरिया और लाठियों से पीटा गया. दोस्त ने राकेश के परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद राकेश झाझरिया को झुंझुनू के बीडीके अस्पताल में ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

ये भी पढ़ें : फिरौती और युवती से रेप के अलग-अलग मामलों में दिल्ली पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया

इस घटना के बाद से राजस्थान पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने की जुटी हुई थी. इसी बीच मामले में तीन आरोपियों के दिल्ली में होने की जानकारी मिली. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने दबिश दी, इसके साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें, इससे पहले राजस्थान पुलिस ने गब्बर गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया था. इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी अरविंद उर्फ ​​गब्बर को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली की अदालत ने गोवा में दर्ज दुष्कर्म के मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न करने का निर्देश दिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.