नई दिल्ली: दिल्ली अब अनलॉक हो चुकी है और धीरे-धीरे जन-जीवन भी सामान्य हो रहा है, लेकिन बाजारों में रौनक अब तक नहीं लौटी है. ग्राहकों के ना आने की वजह से दुकानदार भी परेशान दिख रहे हैं.
पालम मार्केट में भी दुकानें तो खुली हैं पर ग्राहक नदारद हैं. जहां लॉकडाउन के पहले खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती थी, वहीं इस वक्त कम संख्या में ग्राहक बाजार तक पहुंच रहे हैं.
दुकानदारों ने बताया कि बिजनेस पूरी तरह से ठप पड़ा है, जो बचत थी उसी से घर के खर्चों को चला रहे हैं, लेकिन अब वो भी खत्म होने को आया है. वहीं एक दुकानदार ने कहा कि सरकार को आर्थिक रूप से इन जैसे लोगों की मदद करनी चाहिए.
पढ़ें-मंगोलपुरी में सिलेंडर ब्लास्ट, परिवार समेत तेरह लोग घायल