नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 15 अगस्त के मद्देनजर अभी से सतर्कता बरती जा रही है. जैसे-जैसे 15 अगस्त नजदीक आ रहा है, ठीक उसी तरह पुलिस भी अधिक चौकन्ना हो चुकी है, और अलग-अलग इलाकों में पिकेट लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही है. इसी क्रम में पुलिस ककरोला पिकेट पर चेकिंग करती हुई दिखाई दी.
बैरिकेड के दोनों तरफ पुलिस
ऐसे में बैरिकेड के दोनों तरफ पुलिस तैनात है. ऐसा इसलिए किया गया है क्योकिं एक तरफ किसी वाहन की तलाशी ली जा रही हो तो इसकी आड़ में अन्य कोई व्यक्ति पुलिस की नजरों से बचकर ना निकल पाए और आगे जाकर किसी तरह की वारदात को अंजाम देने में कामयाब ना हो जाए.
इसलिए पुलिस दिनभर तो सड़क पर तैनात रहती ही है और साथ ही शाम होते ही अधिक चौकन्ना हो जाती है. ताकि 15 अगस्त के मद्देनजर सुरक्षा प्रबंधों को पुख्ता किया जा सके और कोई बदमाश गलती से भी अवैध और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश ना करें.