नई दिल्ली: कोविड की सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुए अभी से तैयारी की जा रही है. इसी को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने भी "आरोग्य-दूत" तैयार करने की शुरुआत कर दी है. एसीबी पैथ लैब के साथ मिलकर पहले बैच में 55 युवाओं को चुना गया है. जिसमें 25 से ज्यादा लड़कियां भी शामिल हैं.
दिल्ली पुलिस ने "आरोग्य-दूत" के लिए 55 युवाओं का चयन किया आप देख सकते हैं कि किस तरह उतरी जिला पुलिस के कम्युनिटी सेल के इंचार्ज मनीष मधुकर क्लास रूम में युवाओं को बता रहे हैं कि उन्हें क्या करना है ? उन्हें मेडिकल की बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे वे इमरजेंसी होने पर कैसे पेशेंट को हैंडल कर पाएंगे.
पहले बैच में 55 युवाओं को ट्रेंड किया जाएगाइस "आरोग्य दूत" को तैयार के लिए पुलिस कमिश्नर एस एन श्रीवास्तव के आदेश पर स्पेशल कमिश्नर देवेश श्रीवास्तव ने पहल की. उत्तरी जिला डीसीपी एन्टो अल्फोंस की देखरेख में शनिवार सो इसकी शुरुआत अशोक विहार से की गई है. पहले बैच में 55 युवाओं को ट्रेंड करने के बाद, फिर दूसरा बैच भी तैयार किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में कोरोना: 31 मार्च के बाद सबसे कम केस, 17 अप्रैल के बाद सबसे कम मौतपहले बैच में उत्तरी जिला के सिविल लाइंस, मजनू का टीला, बाड़ा हिंदूराव आदि इलाकों के युवा शामिल हुए हैं. जिन्हें लगभग एक सप्ताह की ट्रेनिंग दी जाएगी और ये ट्रेंड होकर "आरोग्य दूत" बनेंगे. जिनका इस्तेमाल विषम परिस्थिति मे शासन और प्रशासन कोविड के संभावित तीसरी लहर में कर सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में आज से बंद हो रहा 18+ का वैक्सीनेशन, सीएम केजरीवाल की केंद्र से 4 मांग