नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस पीसीआर (Delhi Police PCR) टीम ने एक चोर पकड़ने में कामयाबी हासिल की है. पीसीआर डीसीपी ईशा पांडेय (PCR DCP Isha Pandey) ने इसे लेकर जानकारी दी है. डीसीपी ने बताया कि पेट्रोलिंग पुलिस के कॉन्स्टेबल जसबीर और कॉन्स्टेबल कमलेश की टीम ने एक चोर को हिरासत में लिया है, जिसके पास से चुरायी गयी आयरन प्लेटें बरामद की गई है.
साथ ही पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी को भी जब्त कर लिया है. आरोपी की पहचान मादीपुर जेजे कॉलोनी के सलमान के रूप में हुई है. पीसीआर पेट्रोलिंग पुलिस की टीम जब बेस की तरफ वापस आ रहे थे, उसी दौरान मादीपुर स्थित रामदेव मंदिर के पास उनकी नजर एक स्कूटी सवार पर पड़ी, जो आयरन प्लेट्स ले कर जा रहा था.
ये भी पढ़ेंः-आजादपुर मंडी: पेट्रोलिंग के दौरान 2 ऑटो लिफ्टर अरेस्ट, 7 दुपहिया वाहन बरामद
वहीं पुलिस के रोकने पर आरोपी स्कूटी को तेजी से भगाने लगा, जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर उसे दबोच लिया. पूछताछ में आरोपी ने आयरन प्लेट्स की चोरी की बात बताई. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेते हुए स्कूटी सहित आयरन प्लेट्स को जब्त कर लिया और लोकल पंजाबी बाग पुलिस के हवाले कर दिया.