ETV Bharat / state

Satish kaushik Death Issue : सतीश कौशिक की मौत को लेकर पुलिस कर रही जांच, हॉस्पिटल ले जाने वालों से होगी पूछताछ - सतीश कौशिक की मौत को लेकर पुलिस

बॉलीबुड में अभिनेता व डायरेक्टर सतीश कौशिक का आज निधन हो गया. उनके निधन के बाद सभी लोग श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली पुलिस सतीश कौशिक के निधन पर अपने स्तर से जांच कर रही है. पुलिस उन सभी लोगों से संपर्क कर रही है, जो उनके अंतिम समय में मौजूद थे.

delhi news
सतीश कौशिक की मौत
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 1:20 PM IST

Updated : Mar 9, 2023, 3:47 PM IST

नई दिल्ली : फिल्म अभिनेता, डायरेक्टर और सैकड़ों फिल्म में काम कर चुके सतीश कौशिक के आकस्मिक निधन से फिल्मी जगत ही नहीं बल्कि सभी लोग स्तब्ध हैं. उनकी मौत को लेकर दिल्ली पुलिस भी अपने स्तर पर जांच करने में जुट गई है. पुलिस उन लोगों से संपर्क कर रही है, जो सतीश कौशिक के साथ अंतिम समय में मौजूद थे और सतीश कौशिक को लेकर गुरुग्राम के फोर्टिज हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे.

सतीश कौशिक के निधन के बाद उनकी बॉडी को गुरुग्राम के फोर्टिज हॉस्पिटल से पश्चिमी दिल्ली के हरिनगर स्थित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. जानकारी के अनुसार मेडिकल बोर्ड की टीम की तरफ से पोस्टमार्टम किया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद हॉस्पिटल से सतीश कौशिक की बॉडी को सीधे एयरपोर्ट ले जाया जाएगा. बोर्ड के द्वारा पोस्टमार्टम इसलिए करवाया जा रहा है, जिससे किसी भी तरह की कोई कमी न रह जाए. बाद में कोई सवाल उठे तो मौत का कारण पहले ही स्पष्ट हो सके. हालांकि अभी तक सतीश कौशिक की मौत को लेकर किसी ने भी पुलिस में शिकायत नहीं दी है.

ये भी पढ़ें : Satish Kaushik Demise : जब आया हार्ट अटैक तब कहां थे सतीश कौशिक और कैसे हुई मौत? यहां जानें सबकुछ

मिली जानकारी के अनुसार, जिस फार्म हाउस में होली को लेकर पार्टी थी, वह कापसहेड़ा थाने के अंतर्गत आता है. बुधवार 8 मार्च को होली को लेकर सतीश कौशिक कापसहेड़ा के पास एक निजी फार्म हाउस में दोस्तों के साथ होली मनाने पहुंचे थे. रात करीब 11 बजे जब वह सोने गए तो उनके सीने में दर्द उठा, उनके निजी सहायकों द्वारा गुरुग्राम के फोर्टिज हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन अस्पताल के गेट पर ही सतीश कौशिक ने दम तोड़ दिया. फार्म हाउस के मालिक का सतीश कौशिक के साथ पारिवारिक संबंध था. अभी तक कोई लू फॉल्स इस मामले में सामने नहीं आया है.

नई दिल्ली : फिल्म अभिनेता, डायरेक्टर और सैकड़ों फिल्म में काम कर चुके सतीश कौशिक के आकस्मिक निधन से फिल्मी जगत ही नहीं बल्कि सभी लोग स्तब्ध हैं. उनकी मौत को लेकर दिल्ली पुलिस भी अपने स्तर पर जांच करने में जुट गई है. पुलिस उन लोगों से संपर्क कर रही है, जो सतीश कौशिक के साथ अंतिम समय में मौजूद थे और सतीश कौशिक को लेकर गुरुग्राम के फोर्टिज हॉस्पिटल लेकर पहुंचे थे.

सतीश कौशिक के निधन के बाद उनकी बॉडी को गुरुग्राम के फोर्टिज हॉस्पिटल से पश्चिमी दिल्ली के हरिनगर स्थित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है. जानकारी के अनुसार मेडिकल बोर्ड की टीम की तरफ से पोस्टमार्टम किया जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद हॉस्पिटल से सतीश कौशिक की बॉडी को सीधे एयरपोर्ट ले जाया जाएगा. बोर्ड के द्वारा पोस्टमार्टम इसलिए करवाया जा रहा है, जिससे किसी भी तरह की कोई कमी न रह जाए. बाद में कोई सवाल उठे तो मौत का कारण पहले ही स्पष्ट हो सके. हालांकि अभी तक सतीश कौशिक की मौत को लेकर किसी ने भी पुलिस में शिकायत नहीं दी है.

ये भी पढ़ें : Satish Kaushik Demise : जब आया हार्ट अटैक तब कहां थे सतीश कौशिक और कैसे हुई मौत? यहां जानें सबकुछ

मिली जानकारी के अनुसार, जिस फार्म हाउस में होली को लेकर पार्टी थी, वह कापसहेड़ा थाने के अंतर्गत आता है. बुधवार 8 मार्च को होली को लेकर सतीश कौशिक कापसहेड़ा के पास एक निजी फार्म हाउस में दोस्तों के साथ होली मनाने पहुंचे थे. रात करीब 11 बजे जब वह सोने गए तो उनके सीने में दर्द उठा, उनके निजी सहायकों द्वारा गुरुग्राम के फोर्टिज हॉस्पिटल ले जाया गया. लेकिन अस्पताल के गेट पर ही सतीश कौशिक ने दम तोड़ दिया. फार्म हाउस के मालिक का सतीश कौशिक के साथ पारिवारिक संबंध था. अभी तक कोई लू फॉल्स इस मामले में सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें : Satish Kaushik Death : सबको हंसाने वाले सतीश कौशिक का दिल्ली से गहरा नाता, किरोड़ीमल कॉलेज से किया था स्नातक

Last Updated : Mar 9, 2023, 3:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.