ETV Bharat / state

दिल्ली में हेड कांस्टेबल लापता, तीन दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग - दिल्ली पुलिस का हेड कांस्टेबल

दिल्ली पुलिस में तैनात हेड कांस्टेबल के लापता होने का मामला सामने आया है. पुलिस पिछले तीन दिनों से उसकी तलाश कर रही है, लेकिन अभी सुराग नहीं मिला है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 2:32 PM IST

Updated : Mar 28, 2023, 2:45 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली कैंट सर्किल में तैनात एक हेड कांस्टेबल के लापता होने की गुत्थी अभी नहीं सुलझी है. बताया जा रहा है कि 25 मार्च को सुबह उसे किडनैप किया गया था. जब वह सुबह के समय वीआईपी रूट पर लगी ड्यूटी के लिए जा रहा था. सूत्रों के अनुसार लापता हेड कांस्टेबल के कॉल डिटेलस की जांच की गई तो कुछ महिलाओं के नंबर मिले हैं, जिनसे हेड कांस्टेबल की लगातार बातचीत होती रहती थी. उनसे पूछताछ की जा रही है.

पता चला कि वे सभी महिलाएं हेड कांस्टेबल की दोस्त है. पुलिस कई एंगल पर जांच कर रही है. आखिर उनका किडनैप में कोई पुरानी रंजिश तो नहीं थी. जो महिला दोस्तों की बात सामने आ रही है वह तो किडनैपिंग का कारण नहीं है. 25 मार्च को सुबह लापता हुए हेड कांस्टेबल का आज तक पता नहीं चल पाया है. इस मामले को लेकर द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त से अपडेट जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.

हेड कांस्टेबल ने कॉल करके पत्नी को बताया कि उसका किसी गाड़ी के साथ टक्कर हो गया है, जिसके बाद उन लोगों ने उसके साथ मारपीट की और वह अपने साथ ले जा रहे हैं. उसके बाद से उसका फोन स्विच ऑफ हो गया है. उसकी पत्नी ने इस मामले में पुलिस को सूचना दी. इस मामले में द्वारका सेक्टर 23 थाने में किडनैपिंग का मामला पुलिस ने दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में प्रतीक बिल्डर का हेड ऑफिस सील, 43 लाख रुपए प्रोपर्टी टैक्स बकाया

दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल के किडनैप होने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. लोकल पुलिस के साथ-साथ दूसरी एजेंसियां भी छानबीन में जुट गई. वह परिवार के साथ पालम विहार एक्सटेंशन में रहता है. सुबह जब वह ड्यूटी के लिए जा रहा था, तो रास्ते में द्वारका सेक्टर 20 में मार्बल मार्केट के पास उसके साथ इस तरह की घटना हुई. वारदात वाली जगह पर परिवार वाले पहुंचे. वहां पर हेड कॉन्स्टेबल की कार जरूर मिल गई, लेकिन उसका पता नहीं चला पाया. पत्नी ने बताया कि घर में सब कुछ ठीक-ठाक है, उसका किसी से रंजिश भी नहीं है.

ये भी पढ़ें : नए शहरों को विकसित करने के लिए 21 राज्यों से 26 प्रस्ताव मिले : सरकार

नई दिल्ली : दिल्ली कैंट सर्किल में तैनात एक हेड कांस्टेबल के लापता होने की गुत्थी अभी नहीं सुलझी है. बताया जा रहा है कि 25 मार्च को सुबह उसे किडनैप किया गया था. जब वह सुबह के समय वीआईपी रूट पर लगी ड्यूटी के लिए जा रहा था. सूत्रों के अनुसार लापता हेड कांस्टेबल के कॉल डिटेलस की जांच की गई तो कुछ महिलाओं के नंबर मिले हैं, जिनसे हेड कांस्टेबल की लगातार बातचीत होती रहती थी. उनसे पूछताछ की जा रही है.

पता चला कि वे सभी महिलाएं हेड कांस्टेबल की दोस्त है. पुलिस कई एंगल पर जांच कर रही है. आखिर उनका किडनैप में कोई पुरानी रंजिश तो नहीं थी. जो महिला दोस्तों की बात सामने आ रही है वह तो किडनैपिंग का कारण नहीं है. 25 मार्च को सुबह लापता हुए हेड कांस्टेबल का आज तक पता नहीं चल पाया है. इस मामले को लेकर द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त से अपडेट जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.

हेड कांस्टेबल ने कॉल करके पत्नी को बताया कि उसका किसी गाड़ी के साथ टक्कर हो गया है, जिसके बाद उन लोगों ने उसके साथ मारपीट की और वह अपने साथ ले जा रहे हैं. उसके बाद से उसका फोन स्विच ऑफ हो गया है. उसकी पत्नी ने इस मामले में पुलिस को सूचना दी. इस मामले में द्वारका सेक्टर 23 थाने में किडनैपिंग का मामला पुलिस ने दर्ज किया है.

ये भी पढ़ें : गाजियाबाद में प्रतीक बिल्डर का हेड ऑफिस सील, 43 लाख रुपए प्रोपर्टी टैक्स बकाया

दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल के किडनैप होने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. लोकल पुलिस के साथ-साथ दूसरी एजेंसियां भी छानबीन में जुट गई. वह परिवार के साथ पालम विहार एक्सटेंशन में रहता है. सुबह जब वह ड्यूटी के लिए जा रहा था, तो रास्ते में द्वारका सेक्टर 20 में मार्बल मार्केट के पास उसके साथ इस तरह की घटना हुई. वारदात वाली जगह पर परिवार वाले पहुंचे. वहां पर हेड कॉन्स्टेबल की कार जरूर मिल गई, लेकिन उसका पता नहीं चला पाया. पत्नी ने बताया कि घर में सब कुछ ठीक-ठाक है, उसका किसी से रंजिश भी नहीं है.

ये भी पढ़ें : नए शहरों को विकसित करने के लिए 21 राज्यों से 26 प्रस्ताव मिले : सरकार

Last Updated : Mar 28, 2023, 2:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.