ETV Bharat / state

CCTV की जांच से खुला हत्या का राज, जीजा की हत्या में चचेरा साला गिरफ्तार - जीजा की हत्या में चचेरा साला गिरफ्तार

Murder Case in Delhi: दिल्ली के नांगलोई इलाके में 1500 रुपये के लिए एक युवक ने बहनोई की ईंट मारकर हत्या कर दी. उसने अपने बहनोई से रुपये उधार लिए थे. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपी को मुंडका से गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 4, 2023, 10:35 AM IST

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के नांगलोई थाना इलाके में हुई एक हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसकी पहचान महेंद्रा उर्फ भोलू के रूप में हुई है. उसके पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल टूटी हुई ईंट और वारदात के दौरान पहने हुए कपड़े भी बरामद किया है, जिस पर खून लगा हुआ था.

डीसीपी जिमी चेराम ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जिस आरोपी महेंद्र उर्फ भोलू को गिरफ्तार किया है, वह मृतक नरेश का चचेरा साला निकला. हत्या की यह घटना शनिवार को हुई थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि नांगलोई थाना इलाके के स्वर्ण पार्क स्थित मंगल बाजार में एक शख्स का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ है. मौके पर पीसीआर, लोकल पुलिस और जिला के आपरेशन सेल की टीम पहुंची. क्राइम टीम को भी जांच के लिए मौके पर बुलाया गया. उसके बाद मृतक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मंगोलपुरी के संजय गांधी हॉस्पिटल में भेज दिया गया. छानबीन में मृतक की पहचान नरेश के रूप में की गई थी, जो कूड़ा बिनने का काम करता था.

ये भी पढ़ें : बिहार में एक करोड़ रुपए की बैंक रॉबरी का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार, यहां भी देने वाला था बड़ी वारदात को अंजाम

पुलिस को पता चला कि उसकी पत्नी बच्चों के साथ दूसरे इलाके में रहती थी. जब पुलिस टीम ने मृतक के रिश्तेदारों और दोस्तों से बताचीत की तो पता चला कि अंतिम बार वह अपने साला महेंद्र उर्फ भोलू के साथ देखा गया था. उसके बाद पुलिस का शक बढ़ गया और फिर महेंद्र उर्फ भोलू के बारे में सीसीटीवी फुटेज से पता लगाना शुरू किया. करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी जांच के बाद महेंद्र उर्फ भोलू के बारे में पुलिस को जानकारी मिली और बीती रात उसे मुंडका के धर्म कांटा के पास गिरफ्तार कर लिया गया. उसने पूछताछ में बताया कि उसने अपने चचेरे जीजा नरेश से 1500 उधार लिया था. जिसको लेकर वह बार-बार पैसे वापस देने की डिमांड कर रहा था. तंग आकर महेंद्र उर्फ़ भोलू ने अपने चचेरे जीजा नरेश की हत्या करने की प्लानिंग की. उसने शनिवार को बहाने से जीजा को साथ लिया, उसे शराब पिलाई और फिर ईंट से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस को पता चला की नरेश, महेंद्र उर्फ भोलू की चचेरी बहन का पति था.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: आदर्श नगर इलाके में चाकूबाजी का दिल दहलाने वाला सीसीटीवी फुटेज आया सामने, देखें वीडियो

नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के नांगलोई थाना इलाके में हुई एक हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिसकी पहचान महेंद्रा उर्फ भोलू के रूप में हुई है. उसके पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल टूटी हुई ईंट और वारदात के दौरान पहने हुए कपड़े भी बरामद किया है, जिस पर खून लगा हुआ था.

डीसीपी जिमी चेराम ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि जिस आरोपी महेंद्र उर्फ भोलू को गिरफ्तार किया है, वह मृतक नरेश का चचेरा साला निकला. हत्या की यह घटना शनिवार को हुई थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि नांगलोई थाना इलाके के स्वर्ण पार्क स्थित मंगल बाजार में एक शख्स का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ है. मौके पर पीसीआर, लोकल पुलिस और जिला के आपरेशन सेल की टीम पहुंची. क्राइम टीम को भी जांच के लिए मौके पर बुलाया गया. उसके बाद मृतक की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मंगोलपुरी के संजय गांधी हॉस्पिटल में भेज दिया गया. छानबीन में मृतक की पहचान नरेश के रूप में की गई थी, जो कूड़ा बिनने का काम करता था.

ये भी पढ़ें : बिहार में एक करोड़ रुपए की बैंक रॉबरी का आरोपी दिल्ली से गिरफ्तार, यहां भी देने वाला था बड़ी वारदात को अंजाम

पुलिस को पता चला कि उसकी पत्नी बच्चों के साथ दूसरे इलाके में रहती थी. जब पुलिस टीम ने मृतक के रिश्तेदारों और दोस्तों से बताचीत की तो पता चला कि अंतिम बार वह अपने साला महेंद्र उर्फ भोलू के साथ देखा गया था. उसके बाद पुलिस का शक बढ़ गया और फिर महेंद्र उर्फ भोलू के बारे में सीसीटीवी फुटेज से पता लगाना शुरू किया. करीब 100 से ज्यादा सीसीटीवी जांच के बाद महेंद्र उर्फ भोलू के बारे में पुलिस को जानकारी मिली और बीती रात उसे मुंडका के धर्म कांटा के पास गिरफ्तार कर लिया गया. उसने पूछताछ में बताया कि उसने अपने चचेरे जीजा नरेश से 1500 उधार लिया था. जिसको लेकर वह बार-बार पैसे वापस देने की डिमांड कर रहा था. तंग आकर महेंद्र उर्फ़ भोलू ने अपने चचेरे जीजा नरेश की हत्या करने की प्लानिंग की. उसने शनिवार को बहाने से जीजा को साथ लिया, उसे शराब पिलाई और फिर ईंट से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. पुलिस को पता चला की नरेश, महेंद्र उर्फ भोलू की चचेरी बहन का पति था.

ये भी पढ़ें : दिल्ली: आदर्श नगर इलाके में चाकूबाजी का दिल दहलाने वाला सीसीटीवी फुटेज आया सामने, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.