नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसे देखते हुए प्रशासन अब पूरी तरह सख्त हो गया है. दिल्ली पुलिस मास्क न पहनने वालों का लगातार चलान कर रही है. आज मास्क न पहनने पर 1730 चालान किए गए हैं. इस तरह अभी तक कुल 538303 चालान किए गए हैं. वहीं अभी तक कुल 3438 चालान थूकने के लिए किए गए हैं. लेकिन आज ऐसा कोई मामला नहीं आया है.
सोशल डिस्टेंस को लेकर किये 17 चालान
सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर दिन भर में 6 चालान किए गए. वहीं दिल्ली पुलिस द्वारा अब तक 38653 चालान सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर किए गए हैं. इस तरह कोरोनावायरस का उल्लंघन करने पर अब तक 580514 चालान किए गए हैं.
दिल्ली: लगातार दूसरे दिन साढ़े 3 हजार से ज्यादा केस, हॉट स्पॉट्स ढाई हजार के पार
जरूरतमंदों को दिन भर में बांटे 143 मास्क
चालान के साथ दिल्ली पुलिस की टीम जरूरतमंदों को मास्क भी उपलब्ध करवा रही है. कल पुलिस की टीम ने 143 मास्क बांटे गए हैं. वहीं दिल्ली पुलिस द्वारा अब तक 430027 बांटे जा चुके हैं. पुलिस प्रवक्ता का कहना है की मास्क न पहनने, सोशल डिस्टेंस का उलंघन करने और सड़क पर थूक फ़ेंकने को लेकर अभी आगे भी यह चालान किया जाता रहेगा.