नई दिल्लीः दिल्ली क्राइम की पुलिस टीम ने धूम सिंह गैंग के दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान असद अली और वसीम के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से दो पिस्टल, पांच कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की है. क्राइम ब्रांच के डीसीपी राकेश पवेरिया के अनुसार दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम रॉबरी और स्नैचिंग करने वाले बदमाशों पर काफी समय से नजर रख रही थी.
इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच के स्टार 2 के एसीपी अरविंद कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर विनय त्यागी, सब इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह, हवा सिंह, एएसआई राज कुमार, रमेश कुमार, मोहम्मद सलीम, सत्यवान, सुनील कुमार, हेड कॉन्स्टेबल श्याम लाल, बाबू लाल, शशिकांत, कॉन्स्टेबल कुलदीप और समीर की पुलिस टीम ने इन दोनों बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
6 थानों के मामले सुलझे
इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने सीमापुरी, शकरपुर, विवेक विहार, जाफराबाद और पांडव नगर के 6 मामलों को भी सुलझा लिया है. वहीं पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि आरोपी वसीम और असद अली दोनों ने मिलकर स्नैचिंग, डकैती, आर्म्स एक्ट और पुलिस पर हमला करने आदि के कई मामले में शामिल थे. पुलिस के अनुसार यह दोनों स्नैचिंग और रॉबरी की वारदातों को अंजाम देने के लिए बाइक का इस्तेमाल करते हैं और वारदात करने के बाद बाइक को सुनसान जगह पर खड़ी कर देते हैं.