नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका इलाके के पार्क में मंगलवार सुबह एक शव मिलने से सनसनी फैल गई. पार्क में पहुंची एक महिला कॉलर ने पुलिस कंट्रोल रूम को इसके बारे में सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि जिस शख्स की डेड बॉडी मिली है, वह पुलिस की वर्दी में था.
मौके पर मौजूद पुलिस ने मृतक की पहचान सहायक सब इंस्पेक्टर (ASI) अशोक कुमार के रूप में की है. पुलिस को वहीं पर उनका सरकारी सर्विस पिस्टल भी मिला है. शुरुआती जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उन्होंने खुद को गोली मारकर खुदकुशी की है. मृतक की उम्र 55 साल के आसपास थी और वह ट्रैफिक यूनिट में तुगलक रोड सर्किल में तैनात था.
डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि मौके पर लोकल पुलिस के अलावा क्राइम टीम और एफएसएल (Forensic Science Laboratory) की टीम को भी बुलाकर छानबीन कराया गया. पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सर्विस पिस्टल उनके हाथ में थी. इस वजह से ये मामला आत्महत्या का ही नजर आ रहा है. पुलिस टीम आगे की जांच में जुट कर परिजनों से उनकी मानसिक स्थित और हालातों के बारे में पूछताछ कर पता लगाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने खुदकुशी की तो उसके पीछे क्या वजह थी?
ये भी पढ़ें: अमेजन के नाम से चल रहा था फर्जी कॉल सेंटर, यूएसए के लोगों से करते थे ठगी...16 गिरफ्तार
बता दें, इससे पहले 22 जुलाई को एक ऐसा ही मामला सामने आया था, जब शकरपुर थाने की कार पार्किंग में क्राइम ब्रांच के एक हवलदार ने खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान नरेंद्र के रूप में की गई थी. वह 2010 में दिल्ली पुलिस में भर्ती हुआ था. सुबह के समय उसने सरकारी पिस्तौल इशू कराई और इसके बाद पार्किंग में जाकर कार के भीतर खुदकुशी कर ली.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप