ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने छेड़छाड़ के मामले में फरार आरोपी को दबोचा, लगातार बदल रहा था अपना ठिकाना

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो कई मामले में फरार चल रहा था. पुलिस को इनकी काफी दिनों से तलाश थी. वह लगातार अपना ठिकाना बदलकर इधर-उधर छुप रहा था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 1, 2023, 1:40 PM IST

फरार आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: छेड़छाड़ के मामले में फरार चल रहे वांटेड को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार करके तिहाड़ जेल पहुंचा दिया है. इसकी तलाश पिछले साल से बिंदापुर पुलिस को थी और यह पुलिस की आंख में धूल झोंककर, लगातार अपना ठिकाना बदलकर इधर-उधर छुप रहा था.

डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सलाउद्दीन के रूप में हुई है. यह दिल्ली के शाहदरा इलाके का रहने वाला है. इसे एसीपी ऑपरेशन रामअवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह, सब इंस्पेक्टर कुलदीप, सहायक सब इंस्पेक्टर देवेंद्र, हेड कांस्टेबल मुकुल, कॉन्स्टेबल कुलवंत, जितेंद्र, अंकुर, रोहित, जयदीप विशु की टीम ने गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है.

पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी के बारे में पता लगाया. जानकारी कंफर्म हो गई कि आरोपी द्वारका मेट्रो स्टेशन के पास किसी से मिलने के लिए आने वाला है, वहीं पर पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर इसे पकड़ लिया. पूछताछ में पता चला कि यह द्वारका कोर्ट के द्वारा पिछले साल भगोड़ा घोषित किया जा चुका है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें : Hit and Run Case: कार के बोनट पर युवक को 3 किमी तक घसीटा, बिहार के सांसद की थी कार

पुलिस के अनुसार इसके ऊपर 2014 में छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ था. उस मामले के बाद से यह फरार हो गया था और लगातार पुलिस तलाश कर रही थी. फिर पिछले साल नवंबर में द्वारका के कोर्ट ने इसे भगोड़ा घोषित कर दिया था.

ये भी पढ़ें : नाबालिग से छेड़छाड़ और रेप का प्रयास करने वाला वांछित आरोपी गिरफ्तार, दो महीने से चल रहा था फरार

फरार आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: छेड़छाड़ के मामले में फरार चल रहे वांटेड को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार करके तिहाड़ जेल पहुंचा दिया है. इसकी तलाश पिछले साल से बिंदापुर पुलिस को थी और यह पुलिस की आंख में धूल झोंककर, लगातार अपना ठिकाना बदलकर इधर-उधर छुप रहा था.

डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान सलाउद्दीन के रूप में हुई है. यह दिल्ली के शाहदरा इलाके का रहने वाला है. इसे एसीपी ऑपरेशन रामअवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह, सब इंस्पेक्टर कुलदीप, सहायक सब इंस्पेक्टर देवेंद्र, हेड कांस्टेबल मुकुल, कॉन्स्टेबल कुलवंत, जितेंद्र, अंकुर, रोहित, जयदीप विशु की टीम ने गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है.

पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी के बारे में पता लगाया. जानकारी कंफर्म हो गई कि आरोपी द्वारका मेट्रो स्टेशन के पास किसी से मिलने के लिए आने वाला है, वहीं पर पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर इसे पकड़ लिया. पूछताछ में पता चला कि यह द्वारका कोर्ट के द्वारा पिछले साल भगोड़ा घोषित किया जा चुका है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें : Hit and Run Case: कार के बोनट पर युवक को 3 किमी तक घसीटा, बिहार के सांसद की थी कार

पुलिस के अनुसार इसके ऊपर 2014 में छेड़छाड़ का मामला दर्ज हुआ था. उस मामले के बाद से यह फरार हो गया था और लगातार पुलिस तलाश कर रही थी. फिर पिछले साल नवंबर में द्वारका के कोर्ट ने इसे भगोड़ा घोषित कर दिया था.

ये भी पढ़ें : नाबालिग से छेड़छाड़ और रेप का प्रयास करने वाला वांछित आरोपी गिरफ्तार, दो महीने से चल रहा था फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.