नई दिल्लीः पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस के एसएचओ करण शर्मा और उनकी टीम ने इमरजेंसी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाज़ारी के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान नीरज बंगा के रूप में हुई है. वह फरीदाबाद का रहने वाला है.
ये भी पढ़ेंः4 मई को दिल्ली को 555 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की हुई सप्लाई: राघव चड्ढा
9 इमरजेंसी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद
पुलिस ने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर कालाबाज़ारी की गुप्त सूचना पर ट्रैप लगाकर आरोपी को गिरफ्तार किया. उसके पास से 3 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किया गया. उसकी निशानदेही पर 6 और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किये गए.
आरोपी मेडिकल इक्विपमेंट्स का सेलर
पुलिस ने आरोपी से पेशेंट के परिजन के रूप में बात करते हुए, 3 इमरजेंसी कंसंट्रेटर की मांग की है. इसके बदले आरोपी ने 1,200 रुपये कीमत की कंसंट्रेटर के 5,100 रुपये बताए. पुलिस ने आरोपी को डिलीवरी के वक़्त दबोच लिया. आरोपी पहले से ही मेडिकल इक्विपमेंट्स की सैलिंग बिजनेस में था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ इसेंशियल कमोडिटीज और एपिडेमिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.