ETV Bharat / state

पुलिस की गिरफ्त में पांच लुटेरे, अलग-अलग इलाकों में वारदातों को देते थे अंजाम

आये दिन हो रही लूट की घटनाओं ने दिल्ली पुलिस के नाक में दम कर रखा है. मोबाइल, लैपटॉप, कैश और बाइक लूट अब आम हो गया है. ऐसी ही दो अलग-अलग इलाके की लूट की घटनाओं का पुलिस ने खुलास किया है और लूट की घटना को अंजाम देने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Arrested Robbers
पुलिस की गिरफ्त में पांच लुटेरे
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 12:56 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका नॉर्थ थाने की पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ब्लाइंड लूट के मामले का खुलासा करते हुए 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान राहुल उर्फ चवल, अमित उर्फ अम्मू और राहुल उर्फ शेर बहादुर के रूप में हुई है. तीनों द्वारका के सेक्टर-16 इलाके के रहने वाले हैं. इनके पास से लूटे गए 7500 रुपये, पर्स और अन्य डॉक्यूमेंट्स बरामद कर लिया है. जबकि 4500 रुपये इन्होंने नशे के लिए खर्च कर दिए हैं.

डीसीपी द्वारका संतोष मीणा का कहना है कि पीड़ित ने शिकायत में बताया था कि जब वो रात को ऑफिस से घर जा रहा था तभी द्वारका सेक्टर-16 इलाके में ककरौला मेट्रो लाइन के नीचे अचानक एक बदमाश ने पीछे से उसके गर्दन को दबोच लिया. उसके साथियों ने उसकी पिटाई कर पर्स सहित 12 हजार कैश, जरूरी कागजात और मोबाइल लूट कर फरार हो गए.

तीन लुटेरे गिरफ्तार.

ये भी पढ़ें: सुकेश चंद्रशेखर की वो गलती, जिससे हुआ 200 करोड़ की ठगी का खुलासा

पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर एएसआई प्रह्लाद, हेड कॉन्स्टेबल राजेन्द्र, हेड कॉन्स्टेबल सुभाष और कॉन्स्टेबल राजू की टीम को जांच में लगाया गया. जांच में जुटी पुलिस को लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से आरोपी बदमाशों के लूट के बाद गंदा नाला इलाके में होने की जानकारी मिली. जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें नशे की लत है जिसकी पूर्ति के लिए लूट और स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे. जांच के दौरान अमित पर 4, रोहित पर 2 और राहुल पर 1 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं. अब इस मामले में पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: समयपुर बादली: तालाब में पैसा निकालने गईं दो बच्चियों की डूबने से मौत

दो लूटेरे गिरफ्तार.

वहीं दिल्ली देहात के इलाकों में ताबड़तोड़ मोबाइल लूट की घटना का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को स्पेशल स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. ये दोनो बदमाश गुरुग्राम से बाइक चोरी कर दिल्ली के नजफगढ़, छावला आदि इलाकों में मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे. इनकी पहचान काला और लुक्का के रूप में हुई है. इनसे गुरुग्राम से चुराई गई मोटरसाइकिल और दिल्ली देहात के इलाके से छीने गए तीन मोबाइल भी बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: द्वारका: युवक की पिटाई और लूट मामले में पांच लोग गिरफ्तार

वहीं इस मामले में डीसीपी द्वारका संतोष मीणा ने बताया कि इन दोनों बदमाशों जीतू उर्फ काला और दीपक उर्फ लुक्का के बारे में सूचना मिलने पर एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह यादव की देखरेख में इंस्पेक्टर नवीन कुमार, सब इंस्पेक्टर नानगराम, हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र, अनिल, कॉन्स्टेबल कुलवंत, रवि आदि की टीम ने छावला इलाके के एक फार्म हाउस के पास ट्रैप लगाकर दोनों को पकड़ लिया. जिस बाइक पर यह दोनों जा रहे थे, वह चोरी की निकली. तलाशी में इनके पास से तीन मोबाइल भी मिला. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.

नई दिल्ली: द्वारका नॉर्थ थाने की पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ब्लाइंड लूट के मामले का खुलासा करते हुए 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान राहुल उर्फ चवल, अमित उर्फ अम्मू और राहुल उर्फ शेर बहादुर के रूप में हुई है. तीनों द्वारका के सेक्टर-16 इलाके के रहने वाले हैं. इनके पास से लूटे गए 7500 रुपये, पर्स और अन्य डॉक्यूमेंट्स बरामद कर लिया है. जबकि 4500 रुपये इन्होंने नशे के लिए खर्च कर दिए हैं.

डीसीपी द्वारका संतोष मीणा का कहना है कि पीड़ित ने शिकायत में बताया था कि जब वो रात को ऑफिस से घर जा रहा था तभी द्वारका सेक्टर-16 इलाके में ककरौला मेट्रो लाइन के नीचे अचानक एक बदमाश ने पीछे से उसके गर्दन को दबोच लिया. उसके साथियों ने उसकी पिटाई कर पर्स सहित 12 हजार कैश, जरूरी कागजात और मोबाइल लूट कर फरार हो गए.

तीन लुटेरे गिरफ्तार.

ये भी पढ़ें: सुकेश चंद्रशेखर की वो गलती, जिससे हुआ 200 करोड़ की ठगी का खुलासा

पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर एएसआई प्रह्लाद, हेड कॉन्स्टेबल राजेन्द्र, हेड कॉन्स्टेबल सुभाष और कॉन्स्टेबल राजू की टीम को जांच में लगाया गया. जांच में जुटी पुलिस को लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से आरोपी बदमाशों के लूट के बाद गंदा नाला इलाके में होने की जानकारी मिली. जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हिरासत में ले लिया. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें नशे की लत है जिसकी पूर्ति के लिए लूट और स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे. जांच के दौरान अमित पर 4, रोहित पर 2 और राहुल पर 1 आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं. अब इस मामले में पुलिस आगे की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें: समयपुर बादली: तालाब में पैसा निकालने गईं दो बच्चियों की डूबने से मौत

दो लूटेरे गिरफ्तार.

वहीं दिल्ली देहात के इलाकों में ताबड़तोड़ मोबाइल लूट की घटना का खुलासा करते हुए दो बदमाशों को स्पेशल स्टाफ की टीम ने गिरफ्तार किया है. ये दोनो बदमाश गुरुग्राम से बाइक चोरी कर दिल्ली के नजफगढ़, छावला आदि इलाकों में मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे. इनकी पहचान काला और लुक्का के रूप में हुई है. इनसे गुरुग्राम से चुराई गई मोटरसाइकिल और दिल्ली देहात के इलाके से छीने गए तीन मोबाइल भी बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: द्वारका: युवक की पिटाई और लूट मामले में पांच लोग गिरफ्तार

वहीं इस मामले में डीसीपी द्वारका संतोष मीणा ने बताया कि इन दोनों बदमाशों जीतू उर्फ काला और दीपक उर्फ लुक्का के बारे में सूचना मिलने पर एसीपी ऑपरेशन विजय सिंह यादव की देखरेख में इंस्पेक्टर नवीन कुमार, सब इंस्पेक्टर नानगराम, हेड कॉन्स्टेबल जितेंद्र, अनिल, कॉन्स्टेबल कुलवंत, रवि आदि की टीम ने छावला इलाके के एक फार्म हाउस के पास ट्रैप लगाकर दोनों को पकड़ लिया. जिस बाइक पर यह दोनों जा रहे थे, वह चोरी की निकली. तलाशी में इनके पास से तीन मोबाइल भी मिला. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.