नई दिल्ली: राजधानी में स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने स्नैचिंग, चोरी और ऑटो लिफ्टिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से एक चाकू और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई है. वह कई मामलों में वांटेड था. गिरफ्तार बदमाश की पहचान हर्षित सैनी उर्फ पंक्चर के रूप में की गई है. वह नजफगढ़ का रहने वाला है. उसके कब्जे से बरामद मोटरसाइकिल के बारे में पता चला कि वह द्वारका जिला से ही चुराई गई थी.
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बाबा हरिदास नगर और नजफगढ़ थाना में मामला दर्ज था और वह पहले भी कई आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है. उसकी गिरफ्तारी से स्नैचिंग, चोरी और ऑटो लिफ्टिंग के आधा दर्जन मामलों में खुलासा किया गया है. डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर नवीन कुमार, सहायक सब इंस्पेक्टर करतार, रसमुद्दीन, रामपाल, हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण और विपिन की टीम को इस अपराधी की धड़पकड़ के लिए लगाया गया था.
यह भी पढ़ें-गाजियाबादः एनजीओ में निवेश कर रकम दोगुनी करने का झांसा देनेवाले गिरोह का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार
इसी क्रम में पुलिस टीम ने वारदात की जगह से सीसीटीवी फुटेज को इकट्ठा किया. साथ ही लोकल इंटेलिजेंस का भी सहारा लिया गया. इसके बाद आरोपी के बारे में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने बाबा हरिदास नगर इलाके में ट्रैप लगाकर झरोदा रोड पर उसे धर दबोचा. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके ऊपर बाबा हरिदास नगर थाने में पहले से 4 मामले दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी से 2 और बाबा हरिदास नगर के 4 मामलों में खुलासा किया है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस ने शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, 2400 क्वार्टर अवैध शराब बरामद