नई दिल्ली: संभल बेस्ट इंटरस्टेट ऑटो लिफ्टर गैंग का दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने पर्दाफाश किया है. इसके साथ ही पुलिस ने 5 महंगी कारें और मोटरसाइकिल भी बरामद की है. बरामद गाड़ियां नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में डिस्पोजल होने वाली थी. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहम्मद दानिश और राजा के रूप में हुई है. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने आधा दर्जन मामलों का खुलासा करने का दावा किया है.
स्पेशल पुलिस कमिश्नर रविंद्र सिंह यादव ने बताया कि इस गैंग को गिरफ्तार करने के लिए साउदर्न रेंज के एसीपी नरेश सोलंकी की टीम को लगाया गया था, जिसमें इंस्पेक्टर विजय पाल दहिया, सब इंस्पेक्टर अनुराग त्यागी, सहायक सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल अरविंद, महेंद्र, कॉन्स्टेबल विपिन और अभय पाठक की टीम इस पर लगातार काम कर रही थी. छानबीन में पुलिस टीम यह पता लगाने में कामयाब हुई की दिल्ली से गाड़ियां चोरी करके दूसरे राज्य में ले जाकर डिस्पोज करते हैं. यह गैंग संभल बेस्ट है जिसके निशाने पर दिल्ली के अलग-अलग इलाके हैं.
जब इस गैंग के बारे में पुख्ता जानकारी मिल गई तो क्राइम ब्रांच की टीम ने साउथ दिल्ली के ओखला इलाके में ट्रैप लगाया और इन दोनों इंटरस्टेट ऑटो लिफ्टर का इंतजार करने लगे. जैसे ही यह दोनों वहां पहुंचे पुलिस टीम ने इन्हें बिना समय गवाएं दबोच लिया. पूछताछ के बाद इनकी पहचान मोहम्मद दानिश और राजा के रूप में हुई है. ये दोनों उत्तर प्रदेश के संभल के रहने वाले हैं. जिस मोटरसाइकिल से ये ऑटो लिफ्टर वहां पहुंचे थे वह जांच में चोरी की निकली, जो इन्होंने साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट के जैतपुर इलाके से चुराई थी. पूछताछ में पता चला कि ये लोग ऑटो लिफ्टिंग के कई मामलों में शामिल हैं. उन्होंने हाल में ही राजौरी गार्डन इलाके से हुंडई की एक गाड़ी चुराई थी. इनके द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर गाड़ियां बरामद कर ली गई हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi Cop Accused of Rape: महिला ने पुलिसकर्मी पर लगाया दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने का आरोप