नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली की स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो मौर्या एन्क्लेव थाने का घोषित अपराधी है. इसके पास से पुलिस ने एक कन्ट्रीमेड पिस्टल और 2 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.
जानकारी के आधार पर हुई गिरफ्तारी
डीसीपी वेस्ट दीपक पुरोहित के मुताबिक स्पेशल स्टाफ के हेड कांस्टेबल मुकेश सिंह को जानकारी मिली थी कि एक कुख्यात बदमाश अपने साथियों से मिलने रघुवीर नगर आने वाला है. जो लूटपाट और सेंधमारी के मामलो में शामिल है.
ट्रैप लगाकर किया गिरफ्तार
इस सूचना पर एसीपी ऑपरेशन कुमार अभिषेक की देखरेख में इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार, एसआई अजय कुमार, सुशील कुमार, हेड कांस्टेबल मुकेश, श्री पाल, सतेंद्र कुमार, प्रवीण और कांस्टेबल राहुल की टीम ने रघुबीर नगर के नाला रोड पर ट्रैप लगाया. कुछ देर बाद पुलिस ने ख्याला की तरफ से आ रहे एक व्यक्ति को देखा, जिसकी पहचान करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इसके पास से पुलिस को हथियार के साथ चोरी के 5 मोबाइल भी बरामद हुए हैं.
गिरफ्तार होने के बाद अपराधिक गतिविधियों को अंजाम
इसके बाद बदमाश को कस्टडी में लेकर पूछताछ की गई. काफी पूछताछ के बाद बदमाश ने बताया कि उसका नाम कमल है और वे साल 2013 में एक घर मे चोरी करने के आरोप में मोती नगर थाने से गिरफ्तार हुआ था. इसके बाद से ही वे अपने साथियों के साथ मिल कर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने लगा, साथ ही उसने लूटपाट के लिए एक हथियार भी खरीद लिया. इसके बाद उसने अपने साथी सचिन, गोविंदा और प्रदीप के साथ मिलकर बेगमपुर थाना क्षेत्र के ज्वेलरी शॉप में चोरी की थी.
दोस्तों के गिरफ्तार होने के बाद हुआ था फरार
चोरी की वारदात के बाद उसके दोस्तो को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि वे गिरफ्तार होने के डर से फरार हो गया था और तब से अब तक फरार था. पूछताछ में बदमाश ने ये भी बताया कि वे मौर्या एन्क्लेव थाना क्षेत्र में सेंधमारी के एक मामले में भी शामिल था.
पहले से दर्ज हैं आठ मामले
पूछताछ में पुलिस को ये भी पता लगा कि इस बदमाश पर पहले से 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बदमाश के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.