नई दिल्ली: बिंदापुर थाने की पुलिस टीम ने हेरोइन की तस्करी करने वाली एक विदेशी महिला को गिरफ्तार किया है. उसके पास से फाइन क्वालिटी का 2 करोड़ 80 लाख की हीरोइन बरामद किया गया है. डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि अफ्रीकन मूल की रहने वाली ये महिला फिलहाल विकासपुरी इलाके में रह रही थी और हेरोइन की तस्करी में शामिल थी.
ट्रैप करके किया गिरफ्तार
इसके बारे में जानकारी मिलने पर एसीपी विजेंद्र सिंह की देखरेख में एसएचओ बिंदापुर अनिल बेरवाल, सब इंस्पेक्टर सुदीप कुमार, कांस्टेबल देवव्रत, लेडी कांस्टेबल हंसा की टीम ने इसके बारे में जानकारी इकट्ठा की. फिर एक सूचना के आधार पर इस महिला को ट्रेप करके सेवक पार्क में गिरफ्तार किया.
तलाशी में बरामद हुई हेरोइन
जब पुलिस टीम ने तलाशी ली तो उसके पास से हेरोइन बरामद की गई. जिसकी कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 2 करोड़ 80 लाख रुपए बताई जा रही है. इसके खिलाफ बिंदापुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. महिला को गिरफ्तार करके तिहाड़ जेल भेज दिया है.
अफ्रीकन मूल के कहने पर तस्करी का काम
पुलिस ने जब महिला से पूछताछ की तो पता चला कि आरोपी महिला एक अफ्रीकन मूल के युवक के संपर्क में आई थी. उसी ने हीरोइन के इस धंधे में उसे शामिल करवाया था. इस महिला को वो युवक जहां पर हेरोइन पहुंचाना होता था उसकी जगह बताता था.