नई दिल्ली: कोरोना वायरस से लड़ने के लिए पुलिस के साथ-साथ एमसीडी कर्मचारी भी अपना योगदान दे रहे है. कुछ ऐसा ही दिल्ली के डाबरी इलाके में देखने को मिला. यहां पर कर्मचारी सुबह से रात तक सड़कों और कचरा घर को साफ रख रहे है. इससे कूड़ा घर के आसपास का वातावरण दूषित नहीं होगा.
घरों के साथ-साथ सड़के भी हो रही साफ
आप देख सकते हैं किस तरह से कूड़ा घर के आसपास सफाई रखी जा रही है क्योंकि कोरोना से लड़ने के लिए घरों के साथ-साथ सड़कों को भी साफ रखना बेहद जरूरी है. जहां एक तरफ आम दिनों में कूड़ा घर के बाहर तक कूड़ा-कचरा फैला रहता था. वही लॉकडाउन होने के बाद से एमसीडी ने भी कूड़ा घरों को साफ रखना शुरू कर दिया है.
अलग-अलग डस्टबिन की व्यवस्था
एमसीडी के जरिये कूड़ा घर को साफ रखने के साथ ही सड़कों के किनारे भी सफाई की जा रही है. इतना ही नहीं सूखे और गीले कूड़े को अलग-अलग रखने के लिए बड़े-बड़े डस्टबिन भी लगाए गए हैं. जिससे कूड़ा मिक्स न हो सके और उसे बाद में आसानी से रिसाइकल किया जा सके.