ETV Bharat / state

दिवाली से पहले सज गया दिल्ली हाट, मिल रहे गोबर के ऑर्गेनिक लक्ष्मी गणेश

दिवाली मेले को लेकर दिल्ली हाट परिसर की विशेष सजावट की गई थी. दिवाली मेले को लेकर यहां सुगंधित मोमबत्तियां, सजावटी चीजें, पारंपरिक कपड़े, आभूषण और खानपान से जुड़े स्टॉल स्टॉल लगे हुए हैं.

दिवाली से पहले सज गया दिल्ली हाट
author img

By

Published : Oct 12, 2019, 8:12 PM IST

नई दिल्ली: रोशनी का पर्व दिवाली आने में कुछ समय है लेकिन घर को सजाने के लिए बाजार सजने लगे हैं. जनकपुरी दिल्ली हाट में आयोजित 3 दिवसीय मेले में दिल्ली के विभिन्न कोनों से आए विक्रेताओं ने स्टाल लगाए हैं. दूसरा दिन होने की वजह से यहां काफी चहल-पहल देखने को मिली. दिवाली मेले को लेकर हाट परिसर की विशेष सजावट की गई थी. दिवाली मेले को लेकर यहां सुगंधित मोमबत्तियां, सजावटी चीजें, पारंपरिक कपड़े, आभूषण और खानपान से जुड़े स्टॉल स्टॉल लगे हुए हैं.

दिवाली से पहले सज गया दिल्ली हाट

गोबर के लक्ष्मी गणेश
हर बार की तरह हाट में इस बार बार भी कुछ नया देखने को मिल रहा है, जिसमें स्टॉल लगाने वाली प्रिया सचदेवा ने लोगों को ऑर्गेनिक वस्तु यूज करने के लिए अवेयर करने की कोशिश की है. जिसमें उन्होंने गोबर के लक्ष्मी गणेश अपने स्टॉल में लगाए हैं. यहां एक स्टाल की विक्रेता प्रिया के मुताबिक अगर ये गोबर के लक्ष्मी गणेश हम अपने पौधों में में लगाते हैं तो वह खाद का काम करेंगे और अगर इसे हम नदी में विसर्जित करते हैं तो ये मछलियों के लिए भोजन की तरह काम करेंगे.

दिल्ली हाट के असिस्टेंट मैनेजर अनुदीप बेदी ने बताया कि ये कार्निवल 11 तारीख को शुरू हुआ था जोकि 13 तारीख तक चलेगा. उनका कहना है कि आगामी त्योहारों की महत्वता देखते हुए हमने एक ही जगह पर सभी त्योहारों के लिए गिफ्ट और सजावट के समान को उपलब्ध कराने के लिए ये कार्निवल को आयोजित किया है.

नई दिल्ली: रोशनी का पर्व दिवाली आने में कुछ समय है लेकिन घर को सजाने के लिए बाजार सजने लगे हैं. जनकपुरी दिल्ली हाट में आयोजित 3 दिवसीय मेले में दिल्ली के विभिन्न कोनों से आए विक्रेताओं ने स्टाल लगाए हैं. दूसरा दिन होने की वजह से यहां काफी चहल-पहल देखने को मिली. दिवाली मेले को लेकर हाट परिसर की विशेष सजावट की गई थी. दिवाली मेले को लेकर यहां सुगंधित मोमबत्तियां, सजावटी चीजें, पारंपरिक कपड़े, आभूषण और खानपान से जुड़े स्टॉल स्टॉल लगे हुए हैं.

दिवाली से पहले सज गया दिल्ली हाट

गोबर के लक्ष्मी गणेश
हर बार की तरह हाट में इस बार बार भी कुछ नया देखने को मिल रहा है, जिसमें स्टॉल लगाने वाली प्रिया सचदेवा ने लोगों को ऑर्गेनिक वस्तु यूज करने के लिए अवेयर करने की कोशिश की है. जिसमें उन्होंने गोबर के लक्ष्मी गणेश अपने स्टॉल में लगाए हैं. यहां एक स्टाल की विक्रेता प्रिया के मुताबिक अगर ये गोबर के लक्ष्मी गणेश हम अपने पौधों में में लगाते हैं तो वह खाद का काम करेंगे और अगर इसे हम नदी में विसर्जित करते हैं तो ये मछलियों के लिए भोजन की तरह काम करेंगे.

दिल्ली हाट के असिस्टेंट मैनेजर अनुदीप बेदी ने बताया कि ये कार्निवल 11 तारीख को शुरू हुआ था जोकि 13 तारीख तक चलेगा. उनका कहना है कि आगामी त्योहारों की महत्वता देखते हुए हमने एक ही जगह पर सभी त्योहारों के लिए गिफ्ट और सजावट के समान को उपलब्ध कराने के लिए ये कार्निवल को आयोजित किया है.

Intro:Note : ye story pahle bejh di thi.. lekin visual nhi gye the. Isliye dobara bejha h

रोशनी का पर्व दिवाली आने में अभी हाल ही 2 हफ्ते शेष हैं शेष हैं लेकिन घर को सजाने के लिए बाजार सजने लगे हैं. जनकपुरी दिल्ली हाट में आयोजित तीन दिवसीय मेले में दिल्ली के विभिन्न कोनो से आए विक्रेताओ ने स्टाल लगाया है. दूसरे दिन होने के कारण आज यहां काफी चहल-पहल देखने को मिली. दिवाली मेले को लेकर हाट परिसर की विशेष सजावट की गई थी. दिवाली मेले को लेकर यहां सुगंधित मोमबत्तियां, सजावटी चीजें, पारंपरिक कपड़े, आभूषण व खानपान से जुड़े स्टॉल स्टॉल लगे हुए हैं.
Body:गोबर के लक्ष्मी गणेश...
हर बार की तरह हाथ में इस बार बार भी कुछ नया देखने को मिला है जिसमें स्टॉल लगाने वाली प्रिया सचदेवा ने ने लोगों को ऑर्गेनिक वस्तु यूज करने के लिए अवेयर करने की कोशिश की है जिसमें उन्होंने जिसमें उन्होंने है जिसमें उन्होंने गोबर के लक्ष्मी गणेश अपने स्टॉल में लगाए हैं. प्रिया के अनुसार अगर यह गोबर की लक्ष्मी गणेश हम अपने पौधों में में लगाते हैं तो वह खाद खाद का काम करेंगे और अगर इसे हम नदी में विसर्जित करते हैं तो यह मछलियों के लिए भोजन की तरह काम करेंगे.

Conclusion:दिल्ली हाट के असिस्टेंट मैनेजर अनुदीप बेदी ने बताया कियह कार्निवल कल 11 तारीख को शुरू हुआ था जोकि 13 तारीख तक चलेगा. उनका कहना है कि आगामी त्योहारों की महत्वता देखते हुए हमने एक ही जगह पर सभी त्योहारों के लिए गिफ्ट और सजावट के समान को एक ही जगह उपलब्ध कराने के लिए इस कार्निवल को आयोजित किया है.

बाइट : अनुदीप सिंह बेदी (असिस्टेंट मैनेजर, दिल्ली हाट, जनकपुरी)
बाइट : प्रिया सचदेवा (विक्रेता)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.