नई दिल्ली: नांगलोई के पास किराड़ी के निठारी और मुबारकपुर में नए सिरे से बनाए जा रहे दो सरकारी स्कूलों का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है. जिस का जायजा लेने दिल्ली सरकार के स्थानीय विधायक ऋतुराज झा पहुंचे. एक महीने के अंदर इस स्कूल को शुरू किया जाना है.
2018 के अक्टूबर महीने में इस स्कूल को बनाने की शुरुआत की गई थी. जिसका शिलान्यास दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने किया था. स्कूल बनकर तैयार हो चुका है और अगले महीने इसका उद्घाटन किया जाएगा.
आधुनिक तरीके से बनाए गए इस स्कूल में हर वो सुविधाएं दी गई है, जो कि एक प्राइवेट स्कूल में होता है हर फ्लोर पर 4 वाटर कूलर और लिफ्ट लगाए गए हैं. साथ ही बढ़िया इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ यहां मॉडर्न क्लासरूम लेबोरेटरी जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं.
ये भी पढ़ें:-किराड़ी विधानसभा का निठारी सरकारी स्कूल 12वीं कक्षा तक अपग्रेड
नवनिर्मित स्कूल का जायजा लेने यहां पहुंचे विधायक ऋतुराज झा ने बताया कि पहले यहां टीन-टप्पर की स्कूल हुआ करती थी .जिसमें किसी भी तरह की सुविधा नहीं थी, ना तो पीने का पानी मिलता था और ना ही टॉयलेट की व्यवस्था थी.
ये भी पढ़ें:-किराड़ी के सीनियर सेकेंडरी सरकारी स्कूल में लगा ओपन जिम
इस स्कूल को बनाने का उद्देश्य यहां पढ़ने वाले बच्चों को प्राइवेट स्कूलों जैसी अच्छी शिक्षा और सुविधाएं उपलब्ध कराना है. इन दो स्कूलों के बाद 3 और स्कूल बनाये जाने की योजना है, जिनमे से एक प्रेम नगर में और 2 किराड़ी में बनाया जाएगा.