नई दिल्ली: दिल्ली में भीषण गर्मी के बीच आग लगने की बड़ी घटना लगातार हो रही है. आज शनिवार को भी कमला मार्केट स्थित एक गोदाम में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें और फिर धुंए का गुब्बार निकलने लगा. वहां पर अफरा-तफरी मच गई. फायर कंट्रोल रूम को 3:30 बजे आग की सूचना मिली. मौके पर अलग-अलग फायर स्टेशन से आग बुझाने वाली 10 गाड़ियां पहुंची हुई है और आग बुझाने का काम किया जा रहा है.
क्योंकि यह मार्केट वाला एरिया है, इसलिए यहां पर गाड़ियों के पहुंचने और आग बुझाने में दमकार कर्मियों को परेशानी हो रही है. फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह घटना कमला मार्केट इलाके के जीबी रोड पर शॉप नंबर 45 के साथ गोदाम में हुई है. अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है. फिलहाल मौके पर आग बुझाने का काम 50 से ज्यादा फार कर्मियों की टीम कर रही है.
इसे भी पढ़ें: Delhi Fire: द्वारका सबसिटी के सोसायटी में लगी भीषण आग, बुजुर्ग की मौत
गौरतलब है कि शुक्रवार की रात दिल्ली के द्वारका में सोसायटी के फ्लैट में आग लगने से जिंदा जलकर 85 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई थी. उससे पहले डाबड़ी इलाके में हॉस्पिटल की बिल्डिंग में आग लग गई थी, जिसमें फायर कर्मियों ने मुश्किल से 20 नवजात बच्चों की जान बचाने में कामयाब रही.
इसे भी पढ़ें: 19 दुधमुंहे बच्चों को बचाने वाले फायरकर्मी ने बताया घटनास्थल का मंजर, कहा-लोग खिड़की से कूदने को तैयार थे