ETV Bharat / state

'41 दिन से बंद पड़ी फैक्ट्रियों में नहीं हटे जाले, अधिकारी आ गए इंस्पेक्शन करने' - अनलॉक फेज वन

दिल्ली में अनलॉक (Unlocked in Delhi) के दौरान फैक्ट्री खोलने के आदेश के बाद भी फैक्ट्री मालिक दिक्कतों का सामना कर रहे हैं. ऐसे में फैक्ट्री चलाने वालों ने ईटीवी भारत को अपना दुखड़ा सुनाया...

delhi factory unlock phase one
दिल्ली फैक्ट्री अनलॉक
author img

By

Published : Jun 4, 2021, 7:30 PM IST

नई दिल्लीः 41 दिनों से ज्यादा समय तक लॉकडाउन (Lockdown) रहने के बाद जब दिल्ली सरकार ने अनलॉक फेज वन (Unlock Phase One) की शुरुआत की, तो उसमें फैक्ट्रियों को और कंस्ट्रक्शन साइट को खोलने का परमिशन दिया, लेकिन फैक्ट्री चलाने वाले अधिकारियों पर आरोप लगा रहे हैं कि आदेश मिलने के बाद अलग-अलग विभागों के अधिकारी टीम लेकर इंस्पेक्शन करने पहुंच रहे हैं.

अनलॉक में भी फैक्ट्री मालिक परेशान

फैक्ट्री चलाने वालों का कहना है कि 41 दिन से बंद पड़ी फैक्ट्रियों पर जब वह पहुंचे, वहां लगे धूल-जाले को हटाने का शुरुआत ही किया था. ऐसे में उनको क्या दिखाते और क्या बताते. कम से कम दो-चार दिन का तो समय देते, जिससे फैक्ट्री खोलने के बाद पूरी साफ-सफाई हो जाती.

यह भी पढ़ेंः-Delhi Unlock: बाजार न खोलने पर केजरीवाल सरकार से नाराज व्यापारी

मालिकों का कहना है कि समय मिलने के बाद सोशल डिस्टेंस, मास्क, सैनिटाइजर आदि का इंतजाम किया जाता. फिर सरकार के जो गाइडलाइन हैं, उसे पूरा करने के बाद और पास मिलने के बाद सुचारू रूप से काम शुरू किया जाता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस वजह से काफी सारे फैक्ट्री चलाने वाले डर से फैक्ट्री खोल कर भी बंद कर दिया है. अब वे स्थिति पूरी तरह सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं.

नई दिल्लीः 41 दिनों से ज्यादा समय तक लॉकडाउन (Lockdown) रहने के बाद जब दिल्ली सरकार ने अनलॉक फेज वन (Unlock Phase One) की शुरुआत की, तो उसमें फैक्ट्रियों को और कंस्ट्रक्शन साइट को खोलने का परमिशन दिया, लेकिन फैक्ट्री चलाने वाले अधिकारियों पर आरोप लगा रहे हैं कि आदेश मिलने के बाद अलग-अलग विभागों के अधिकारी टीम लेकर इंस्पेक्शन करने पहुंच रहे हैं.

अनलॉक में भी फैक्ट्री मालिक परेशान

फैक्ट्री चलाने वालों का कहना है कि 41 दिन से बंद पड़ी फैक्ट्रियों पर जब वह पहुंचे, वहां लगे धूल-जाले को हटाने का शुरुआत ही किया था. ऐसे में उनको क्या दिखाते और क्या बताते. कम से कम दो-चार दिन का तो समय देते, जिससे फैक्ट्री खोलने के बाद पूरी साफ-सफाई हो जाती.

यह भी पढ़ेंः-Delhi Unlock: बाजार न खोलने पर केजरीवाल सरकार से नाराज व्यापारी

मालिकों का कहना है कि समय मिलने के बाद सोशल डिस्टेंस, मास्क, सैनिटाइजर आदि का इंतजाम किया जाता. फिर सरकार के जो गाइडलाइन हैं, उसे पूरा करने के बाद और पास मिलने के बाद सुचारू रूप से काम शुरू किया जाता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इस वजह से काफी सारे फैक्ट्री चलाने वाले डर से फैक्ट्री खोल कर भी बंद कर दिया है. अब वे स्थिति पूरी तरह सामान्य होने का इंतजार कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.